प्लैनेटोरियम की सैर

डैफोडिल हाऊस ने ऐस्ट्रोनोमी, सितारों की चाल और कॉस्मिक अजयोर के साथ पूरे तारामंडल की सैर करवाई। वहीं ट्यूलिप हाऊस ने प्रयोगात्मक तरीके से सिखाने का प्रयास किया कि किस तरह से सूर्य की अपरिमित शक्ति से मानव-जीवन को सरल बनाया जा सकता है। ऑर्किड हाऊस के स्टूडेंट्स ने वर्तमान की सबसे बड़ी समस्या पानी के बचाव का समाधान खोजने की बात करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग के मॉडल और डिस्कवरी के बारे में बताया। शॅमरॉक हाऊस ने अपने डिपसाइट एयरबेस पर हवाई जहाज, पैराशूट, लड़ाकू विमान और आधुनिक तकनीक के विमानों को अपने स्टॉल्स में दिखाया।

जमकर मस्ती भी हुई

साइंस के आविष्कार और चमत्कार के साथ-साथ साइंस टेक्नोफेस्ट 3 में स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती और धमाल भी किया। स्टूडेंट्स ने अपनी जबरदस्त परफार्मेंस से स्टेज को हिला कर रख दिया। वहीं स्टॉल्स पर लगे डिफरेंट गेम्स में स्टूडेंट्स ने अपनी किस्मत को आजमाया। ऐंजल्स ऑफ नेचर और लेजर शो इस फंक्शन का मुख्य आकर्षण केंद्र रहा।

National News inextlive from India News Desk