KANPUR: साउथ सिटी के अर्रा नई बस्ती में फ्राईडे को प्रॉपर्टी डीलर का दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। गुस्साए लोगों ने नगर निगम पर नाला खुदाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उन्होंने तोड़फोड़ व पथराव किया, जेसीबी तोड़ डाली। कांट्रैक्टर के खिलाफ मुकदमा और मुआवजे की मांग की। मकान गिरने की जानकारी पाकर नौबस्ता पुलिस भी पहुंच गई।

वाटर लाइन तोड़ी

एरिया के मनोज गुप्ता ने बताया कि तेजा सिंह मार्केट से पांडु नदी की तरफ नाला बनाने के लिए नगर निगम खुदाई कर रहा है। कांट्रैक्टर की खुदाई में लापरवाही के चलते वाटर लाइन टूट गई। जिससे आसपास के मकानों की नींव तक पानी पहुंच गया है। इससे आज दद्दू सिंह मार्केट में स्थित रामसजीवन सिंह का मकान हिलने लगा और दरार आ गई। पहले तो उन्होंने सोचा कि भूकम्प आ गया। वह डर के मारे पत्नी सरिता, बेटे मयंक, अभय व शुभि व सास ब्रजरानी के साथ घर से बाहर भागे। कुछ ही मिनटों बाद मकान धाराशायी हो गया। लोगो के मुताबिक अगर रामसजीवन व उनकी फैमिली को घर से निकलने में जरा सा भी देर हो जाती है तो बड़ा हादसा हो जाता है। इस घटना से मोहल्ले में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। वह विरोध करते हुए सड़क पर आ गए। उन्होंने पथराव कर दिया, खुदाई कर जेसीबी के शीशे तोड़ डाले। इसबीच हंगामा-बवाल की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दिनेश, ब्रज बहादुर आदि लोगो ने आरोप लगाया कि नाला खुदाई में नगर निगम कांटै्रक्टर रोमी सिंह की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।

नौबस्ता थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि रामसजीवन और ठेकेदार रोमी सिंह के बीच समझौता हो गया है।