-अहिरवां में तैयार किया जा रहा 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिग स्टेशन

-कमिश्नर ने निरीक्षण मई-जून तक काम पूरा करने के दिए निर्देश

KANPUR: पॉल्यूशन को कम करने के लिए शहर में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाना है। इनके संचालन के लिए अहिरवां में 14 करोड़ रुपए से बस डिपो बनाया जा रहा है। यहां 100 बसों के लिए चार्जिग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। एक बार में 60 बसों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा, जबकि 40 चार्जिग प्वाइंट स्टैंडबाई पर रखे जाएंगे। थर्सडे को कमिश्नर डा। राज शेखर ने अहिरवां स्थित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और मई और जून तक हर हाल में इसका निर्माण व संचालन शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

स्मार्ट सिटी के तहत फंड

कमिश्नर ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस डिपो 4 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी के तहत इस योजना को फंड किया जा रहा है। जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस इसका कार्य कर रही है। सिटी बस सेवा को मई या जून में 100 इलेक्ट्रिक बसें मिल जाएंगी। इससे पहले चार्जिग प्वाइंट को हर हाल में तैयार किया जाना है। इलेक्ट्रिक बसों का दैनिक संचालन और मेंटेनेंस कानपुर सिटी बस सर्विस द्वारा किया जाएगा।

-----------------

14 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा है चार्जिग स्टेशन

4 एकड़ जमीन केडीए ने दी है चार्जिग स्टेशन के लिए

100 बसों को चार्ज करने की होगी यहां पर व्यवस्था

60 बसें एक साथ यहां चार्ज की जा सकेंगी

40 बसों के लिए स्टैंड बाई पर रहेंगे चार्जिग प्वाइंट