शेर खो देता है आपा
दीपावली करीब आते ही जू एनिमल्स पर आफत आ जाती है। शेर तो पटाखे की तेज आवाज से आपा खो देता है। हिरन भी धडक़न भी धमाकों की आवाज से बढ़ जाती हैै। बंदर भी पटाखों की आवाज से डरते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि जो एनिमल्स वेजीटेरियन होते हैैं उन्हें पटाखों से सबसे ज्यादा दिक्कत होती

---

जानवरों के स्वास्थत को देखते हुए जू में पटाखा लाने पर बैन लगा दिया गया है। विजिटर्स की तलाशी शुरू कर दी गई है। जू के आसपास रहने वालों से भी तेज धमाकों वाले पटाखे न छुटाने की अपील की है।
-के थॉमस, डायरेक्टर जू