-पहले एक महीने में बामुश्किल 3.5 लाख ही बिजली का बिल जमा करते थे

-पुराने 500,1000 रुपए के नोट इलेक्ट्रिसिटी बिल में जमा होने से केस्को की किस्मत चमकी

-खजाने में 200 करोड़, अगले महीने पुराना 500 नोट चलने से बिल जमा करने वाली भीड़ होने के दावे

KANPUR: इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट में पुराने 500,1000 के नोट चलने से केस्को की बल्ले-बल्ले हो गई है। केस्को की हिस्ट्री में पहली बार इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने वालों की संख्या 4 लाख के पार हुई है। ऐसा केस्को के कॉम्बिंग, तारा-1 से लेकर 3, डिफॉल्टर्स के खिलाफ अभियान सहित तमाम ड्राइव चलाए जाने के दौरान भी नहीं हुआ है। अगले महीने भी 15 दिसंबर तक पुराना 500 नोट का बिजली के बिल में लिए जाने की वजह से केस्को के कैश कलेक्शन काउंटर्स पर जबरदस्त भीड़ होने के दावे किए जा रहे हैं।

200 करोड़

केस्को के सिटी में 5.52 लाख से अधिक इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन हैं। बावजूद इसके हर महीने में बामुश्किल 3.50 लाख ही इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करते थे। जबकि केस्को लगातार डिफॉल्टर्स, लाइन-लॉस, बिजली चोरी आदि को लेकर ड्राइव चलाता रहा। यूपीईआरसी से टाइम से बिल पेमेंट करने वालों को बिल में दिए जाने वाले का परसेंट भी डबल कर दिया है। लेकिन इसका कुछ खास फायदा पिछले महीने तक नहीं है। लेकिन आरबीआई के 500 व 1000 के नोट बन्दी और फिर इलेक्ट्रिसिटी में ये नोट चलने का आदेश से केस्को की किस्मत चमक गई। केस्को के कैश काउंटर्स पर इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा करने वालों की भीड़ टूट पड़ी। सुबह लगी लाइन देररात को जाकर ही टूटी। इसका अन्दाजा इससे लगाया जा सकता है कि जहां 10 नवंबर तक केवल 38 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिसिटी बिल के रुप में जमा हुए थे। वहीं अब यह धनराशि 200 करोड़ पहुंच चुकी है। 30 नवंबर को ही तकरीबन 16 हजार लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा किया है।

यू जमा किए लोगों ने बिल

डिवीजन- कन्ज्यूमर- बिल जमा करने वालों की संख्या

कोपरगंज आलूमंडी-- 21540--14024

दादा नगर-- 9291- 7713

देहली सुजानपुर-- 46754-- 28892

बिजलीघर परेड--28745-- 19289

गोविन्द नगर-- 52376-- 39089

गुमटी- 15377-- 12818

हैरिसगंज-- 35284-- 25962

जाजमऊ-- 26180-- 18395

कल्याणपुर-- 37362-- 27126

किदवई नगर-- 30657-- 22144

नौबस्ता- 53280--- 36491

नवाबगंज- 24508-- 19378

फूलबाग-- 36902-- 27204

रतनपुर- 27472-- 19622

सर्वोदय नगर- 28905-- 22990

विकास नगर- 19432-- 13905

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- 29909-- 22480

जरीबचौकी- 28949-- 20978

टोटल-- 552923-- 398320

(डेटा 29 नवंबर तक है)