- 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है वोटर्स बनाओ अभियान, महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर जोर रहेगा

KANPUR: नए वोटर्स के आईडी कार्ड आने शुरू हो गए हैं। अभी आईडी बनाने वाली कंपनी ने 47 हजार कार्ड भेजे हैं, जिनका वितरण मंडे से शुरू हो जाएगा। 33 हजार वोटर आईडी आना शेष हैं।

बीएलओ घर-घर बाटेंगे

कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई मीटिंग में यह जानकारी डीएम कौशलराज शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्राइवेट कंपनी को वोटर आईडी बनाने का काम दिया गया है। 80 हजार कार्ड बनने को भेजे गए थे, जिसमें 47 हजार आ गए हैं। यह सभी वोटर आईडी बीएलओ घर-घर जाकर बांटेंगे। डीएम ने बताया कि 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक नए मतदाता बनाने का अभियान शुरू होगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इसमें सहयोग की अपील की।

1.97 लाख के नाम कटे

नई मतदाता सूची 1.97 लाख वोटर्स के नाम काटे गए हैं। जबकि 85 हजार नए वोटर्स का नाम जोड़ा गया है। मीटिंग के दौरान, महिला वोटर्स की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया। बता दें कि पुरुषों की अपेक्षा करीब 4 लाख महिला वोटर्स कम हैं। मीटिंग में कांग्रेस के शंकरदत्त मिश्रा, भाजपा के आशुतोष पाण्डेय, रालोद के सुरेश गुप्ता, बसपा से प्रशान्त सिंह दोहरे, सपा के केके शुक्ला, सीपीआई से आरपी कनौजिया, सीपीएम के गोविन्द नारायन व एनसीपी के रामदुलारे आदि मौजूद रहे।