कानपुर(ब्यूरो)। साउथ सिटी में इलेक्ट्रिसिटी मीटर्स में 1.79 लाख स्टोर रीडिंग पकड़े जाने से साफ है कि बिलिंग में जमकर खेल हो रहा है। केस्को से हर एक बिल जेनरेट किए जाने की कीमत वसूली जा रही है, लेकिन घर जाकर रीडिंग करने के बजाए घर बैठे ही बिलिंग हो रही है। कन्ज्यूमर को बिल नहीं मिलते हैं और 99 परसेंट तक की बिलिंग के दावे केस्को की ओर से किए जाते हैं। किदवई नगर में पूर्व मीटर रीडर महेश के घर छापे में बिलिंग मशीन, बिल आदि संदिग्ध सामाग्र्री मिलने से दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

5.53 लाख कन्ज्यूमर्स
सिटी में डोमेस्टिक, कॉमर्शियल, इंडस्ट्रियल, बल्क पॉवर आदि मिलाकर 6.70 लाख कन्ज्यूमर्स है। इनमें से 1.07 लाख के लगभग स्मार्ट मीटर हैं। केस्को ने 5.53 लाख कन्ज्यूमर्स की बिलिंग की जिम्मेदारी एक प्राइवेट कम्पनी को दे रखी है। करीब 7.50 रुपए प्रति बिल के हिसाब से कम्पनी केस्को को पेमेंट करती है। केस्को हर महीने करीब 99 परसेंट बिलिंग कराए जाने का दावा करता है। इस तरह केस्को को बिलिंग की एवज में हर महीने लाखों रुपए का पेमेंट प्राइवेट कम्पनी को करना पड़ता है। वहीं बल्क पॉवर, इंडस्ट्रियल कन्ज्यूमर्स की बिलिंग अलग होती है।

6.70 लाख कन्ज्यूमर्स हैं केस्को के टोटल कानपुर में
5.53 लाख की बिलिंग की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनी को
7.50 रुपए प्रति बिल के हिसाब से केस्को करता है पेमेंट
99 परसेंट बिलिंग के दावे करता है केस्को प्रशासन
892 लोगों ने की 1 से 20 जुलाई के बीच शिकायत

पोल खुलकर आई सामने
बीते महीने 27 तारीख को बिजली चोरी की शिकायत पर केस्को की टीम किदवई नगर थानाक्षेत्र में पूर्व मीटर रीडर मनीष भïट्ट के घर छापा मारा। उसके घर पर बिलिंग मशीन, सैकड़ों इलेक्ट्रिसिटी बिल, मीटर आदि संदिग्ध सामग्र्री दिखाई पड़ी थी। टीम ने पकडऩे की कोशिश की तो वह बिलों को लेकर भागा, पीछा करने पर नाले में बिल फेंक दिए थे। इनमें 134 सही सलामत बिल केस्को की टीम ने बरामद किए थे। इन बिलों के बेस पर जांच की गई। 38 कन्ज्यूमर्स के यहां 19 लाख कीमत की 1.79 लाख यूनिट स्टोर पाई गई। इससे साफ हैं कि घर बैठे बिलिंग हो रही है।

शिकायतों का अंबार
मनमाने तरीके बिजली खर्च दिखाई जा रही है। इसमें केस्को को हो रहे नुकसान की भी परवाह नहीं की जा रही है। वहीं कन्ज्यूमर बिल न मिलने या गलत बिलिंग की शिकायत करते रहते हैं। कमिश्नर डा। राजशेखर को सौंपी गई जुलाई की एक रिपोर्ट के मुताबिक केस्को के कॉल सेंटर पर एक से 20 जुलाई तक 892 लोगों ने बिल न बनने, गलत बिलिंग,पॉवर क्राइसिस, आदि को लेकर शिकायतें की। इससे पहले एक से 30 अप्रैल के बीच 3091 लोगों ने कॉल सेंटर पर शिकायत दर्ज कराई थी। इनमें से गलत बिलिंग व बिल न बनाए जाने को लेकर 565 लोगों ने शिकायत की थी।

की जा रही मामले की जांच
खराब मीटर, तेज मीटर चलने आदि को लेकर 110 लोगों ने शिकायत की थी। केस्को के पीआरओ सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गड़बड़ी में शामिल व लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर व इम्प्लाइज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिलिंग कम्पनी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। जिससे बिलिंग में किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। वहीं स्टोर रीडिंग की धनराशि कन्ज्यूमर्स से वसूली जाएगी।
----
पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गड़बड़ी में शामिल व लापरवाही बरतने वाले इंजीनियर व इम्प्लाइज के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सीएसबी अंबेडकर, पीआरओ केस्को