कानपुर(ब्यूरो)। श्रद्धा के सावन की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई से शुरू हो गई। इस माह में शिवभक्त श्रद्धा के साथ शिवमंदिर व कांवड़ यात्रा में जाएंगे। कमिश्नरेट पुलिस उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी। पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को बैठक करके सिक्योरिटी प्लान तैयार किया। 4 जुलाई से 55 दिन के लिए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई।

सभी डीसीपी और एसीपी रहे मौजूद
वर्चुअल बैठक में पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने कहा सभी डीसीपी, एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों के मन्दिरो का भ्रमण करते हुए आयोजकों के साथ बैठक कर माइक्रो लेवल के आधार पर सभी समस्याओं का निस्तारण कराएं। सभी मंदिरों में पार्किंग व्यवस्था, बैरीकेडिंग आदि सभी व्यवस्थाएं कराएं। आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। सभी घाटों पर पीएसी बोट जवान व मोटर बोट की व्यवस्था की जाए। मंदिरों और घाटों के आसपास सभी थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज के नंबर अवश्य अंकित कराए जाएं। घाटों पर विशेष रूप से गोताखोरों के मोबाइल नंबर व संबंधित थाना इंचार्ज का नंबर बड़े-बड़े अक्षरों में अंकित कराया जाए।

मंदिरों व शिवालयों में सुविधाएं
संयुक्त पुलिस आयुक्त आनन्द प्रकाश तिवारी ने कहा सभी को सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है लिहाजा बेहतर व्यवस्था करते हुए मंदिरों व शिवालयों में सुविधाएं दी जाएं। कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी करके सुरक्षा भी पुख्ता की जाए। मन्दिर में पुजारियों व आयोजक गणों का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिसमें उनके द्वारा समस्याओं को भेजा जाए ताकि तत्काल उसका निस्तारण किया जाए। घाटों की साफ-सफाई की जाए और कांवडियों के निकलने के रास्ते पर बिजली की व्यवस्था की जाए। उधर सावन और कांवड़ यात्रा के संबंध में यातायात व्यवस्था के लिए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने साउथ जोन के घाटमपुर सर्किल में सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने बैरिकेडिंग एवं डायवर्जन करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।