मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं। उसके साथ मेरा लिव इन रिलेशनशिप भी रह चुका है। लेकिन यह बात अब उसके पेरेंट्स को भी पता चल गई है। तो अब वो मुझसे बात नहीं करना चाहती है। कुछ दिन पहले उसकी तबियत खराब हो गई तो मैंने उससे बोला कि मैं तुम्हें डॉक्टर को दिखा देता हूं लेकिन  शायद वो आज भी मुझपर  बिलीव नहीं करती। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?

Manish

मनीष अगर यह बात आपके पेरेंट्स को पता चल ही गई है तो आप दोनों को अपने पेरेंट्स से इस बारे में बात कर लेनी चाहिए और साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड को इस बारे में सीरियसली समझाना चाहिए। मुझे बिलीव है कि वह मान जाएगी। अगर वह आपके साथ डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहती तो उसे इस बात के लिए बिल्कुल भी फोर्स ना करें और ना ही इस बात को लेकर बहुत             ज्यादा परेशान हो। ऐसा नहीं है कि वो आप पर बिलीव नहीं करती। हो सकता है वह इस बात से झिझक रही हो कि आप दोनों के लिव-इन-रिलेशनशिप की बात आपके पेरेंट्स को पता चल चुकी है। इसलिए ज्यादा अच्छा यही होगा कि आप दोनों ही अपने पेरेंट्स को शादी के लिए राजी कर सकते है और अपने रिश्ते को आगे ले जा सकते हैं।

मेरे मोहल्ले में नई लडक़ी रहने आई थी उसे देखते ही मुझे प्यार हो गया। मेरी उससे दोस्ती तो हो गई लेकिन मैंने जब उसे अपने दिल की बात बोली तो वह मुझसे नाराज हो गई और बोलने लगी कि मैं तुम्हें केवल एक अच्छा दोस्त मानती हूं। तुमने मेरी दोस्ती को शायद कभी नहीं समझा। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?

Rachit

रचित अगर वह अभी आपसे केवल दोस्ती रखना चाहती है तो आप इस बात के लिए बहुत ज्यादा परेशान ना हो बल्कि आपको इस बात को एक्सेप्ट करना चाहिए कि आप दोनों को ही एकदूसरे को बेहतर तरीके से समझने का अच्छा मौका मिला है। थोड़े दिन बाद जब आपकी दोस्ती और केयर उसको अच्छी लगने लगेगी तो हो सकता है कि वो खुद आपको अपनाना चाहे। इसलिए अच्छे दोस्त रहते हुए एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करिए। हो सकता है उसने नाराजगी में आकर ऐसा बोल दिया हो कि आपने उसकी दोस्ती को कभी नहीं समझा। आप कूल होकर इस बारे में सोचें और खुशी-खुशी अपनी लाइफ स्पेंड करिए और साथ ही अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दीजिए। वैसे भी लाइफ में काफी कुछ है एन्ज्वॉय करने के लिए। देखिएगा जल्द ही सब अच्छा हो जाएगा।

मेरे फोन पर एक लडक़े का कॉल आता था। एक बार जब मैंने उससे बात की तो उससे बात करके मुझे अच्छा लगा। हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे लेकिन अचानक उसका रवैया मेरे प्रति अब बिल्कुल ही बदल गया है। वह मुझसे बात करने में कतराने लगा है। मुझसे झगड़ा भी करने लगता है। प्लीज मुझे सजेस्ट करिए की मैं क्या करूं?

Aastha

आपकी जिस लडक़े से बात होती थी आपने पहले क्या कभी उसके बैकग्राउंड के बारे में पता किया था लेकिन अब आपका कहना है कि आप उसे प्यार भी करने लगी थी। लेकिन अब जाकर अगर उसका रवैया अचानक बदल चुका है तो आप उसके बारे में जानें कि बेसिक प्रॉŽलम आखिर कहां आ रही है। जिन बातों पर आपका झगड़ा होता है उनको समझने की कोशिश करें। कहीं ऐसा तो नही वह किसी प्रॉŽलम मे तो नही है जो आपको समझ में नहीं आ रही हो। इसलिए परेशान होने के बजाय कूल होकर बात करें। जल्दी से जल्दी  प्रॉब्लम को सॉल्व करें।