- कंट्रोल रूम की सूचना पर पीआरवी जवानों फुर्ती दिखाते हुए बचाई युवती की जान

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : पीआरवी 0417 के पुलिस कर्मियों ने गंगा बैराज पर समय से पहुंचकर आत्महत्या करने के लिए गंगा में कूदने जा रही युवती को बचा लिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को बुलाया और काउंसिलिंग करने के बाद सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक युवती डिप्रेशन में है।

कंट्रोल रूम मिली जानकारी

पीआरवी 0417 में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार और आशीष यादव रोज की तरह नवाबगंज स्थित अपने प्वाइंट पर थे। तभी कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि कोई युवती गंगा बैराज की तरफ जा रही है। दूसरी सूचना आई कि वह बैराज पर पहुंच चुकी है और गंगा की तरफ जा रही है। पीआरवी कर्मी बिना देर किए तेज गति से बैराज पर पहुंच गए। जहां बताए गए हुलिए के मुताबिक एक युवती रेलिंग के सहारे खड़ी दिखाई दी। पुलिसकर्मी आगे बढ़ ही रहे थे कि युवती रेलिंग के ऊपर चढ़ गई। पुलिकर्मियों ने तेजी से दौड़कर युवती को नीचे खींचकर उसकी जान बचा ली।

थाने लाकर की पूछताछ

थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह रो पड़ी। काफी देर काउंसिलिंग करने के बाद युवती ने अपना नाम अहिरवां निवासी सलोनी गुप्ता बताया. जिसके बाद उसकी बहन बबली और परिवार वालों को बुलाया।