कानपुर(ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का हैलट अस्पताल ऑनलाइन ओपीडी रजिस्टे्रशन कराने के मामले में देश में तीसरे नंबर में आ गया है। यह जानकारी जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दी। उन्होंने बताया कि आभा एप के जरिए ऑनलाइन ओपीडी का रजिस्ट्रेशन कराने में देश में दिल्ली का एम्स पहले नंबर पर है। वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज का मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज है। जिसके बाद तीसरे नंबर पर कानपुर का जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज है।
डेली दो से तीन हजार पेशेंट
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। डॉ। संजय काला के मुताबिक हैलट अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सुविधा पेशेंट को मुहैया कराने के लिए शासन के निर्देश पर तीन माह पहले ही आभा एप लांच किया है। यह एक बड़ी उपलब्धता है कि तीन माह में हैलट में ट्रीटमेंट के लिए आने वाले 42 हजार से अधिक पेशेंट ने ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि हैलट में डेली दो से तीन हजार पेशेंट आभा एप के जरिए ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराते हैं।
प्रयागराज से 50 से 100 का अंतर
प्रिंसिपल डॉ। काला ने बताया कि जल्द ही जीएसवीएम का मेडिकल कॉलेज देश में सेकेंड नंबर पर आ जाएगा। इसका मुख्य कारण है कि हैलट की ओपीडी में आने वाले पेशेंट में 80 परसेंट पेशेंट की ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराते है। जबकि प्रयागराज में एप के माध्यम से ओपीडी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हैलट अस्पताल से कई माह पहले से चल रही है। जिसकी वजह से वहां 100 परसेंट पेशेंट ऑनलाइन ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराते हैं। डेली रजिस्टे्रशन की बात करें तो जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के हैलट अस्पताल व प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 50 से 100 पेशेंट का ही फर्क है।

जल्द ही रजिस्ट्रेशन फीस भी ऑनलाइन
हैलट समेत उर्सला व काशीराम अस्पताल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जहां क्यूआर कोड के जरिए पेशेंट ऑनलाइन अपने स्मार्ट फोन से ओपीडी का रजिस्टे्रशन करा टोकन नंबर ले सकता है। ओपीडी रजिस्टे्रशन की 1 रुपए फीस जमा करने की वजह से पेशेंट को ऑनलाइन टोकन लेने के बावजूद अस्पताल में पैसा जमा करने व पर्चा बनवाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। जल्द ही शासन इस समस्या को खत्म करने की कवायद कर रहा है। जिससे पेशेंट ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही उसकी निर्धारित 1 रुपए फीस भी ऑनलाइन ही जमा कर दें। जिसके बाद उनको अस्पताल पहुंच कर किसी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह ओपीडी में सीधा डॉक्टर को दिखा सकेगा।

किस डिपार्टमेंट पर पेशेंट लोड
- मेडिसिन
- सर्जरी
- गायनेकोलॉजिस्ट
- आर्थो व पीडियाट्रिक
- चेस्ट पेशेंट
- ईएनटी

कहां कितने डेली रजिस्टेशन
- दिल्ली एम्स में डेली 4 से 5 हजार ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन
- प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में डेली 3 हजार के लगभग ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन
- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में डेली 29 सौ के लगभग ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन

&& पेशेंट के ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन कराने के मामले में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज देश के तीसरे नंबर पर है। जल्द ही हम देश के दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। बीते तीन माह में 42 हजार से अधिक पेशेंट ने ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन की सुविधा का लाभ उठाया है.&य&य
प्रो। डॉ। संजय काला, प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज