कानपुर (ब्यूरो)। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में नेक्स्ट वीक से यूरो की कॉम्प्लेक्स सर्जरी हो सकेंगी। शासन की तरफ से जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में तीन एक्सपर्ट यूरोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है। जिन्होंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ओपीडी भी शुरू कर दी है। एक्सपर्ट के मुताबिक, वर्तमान में डेली 35 से 40 पेशेंट ओपीडी में आ रही है। जिसमें लगभग तीन पेशेंट सर्जरी के होते हैं। क्योंकि सर्जरी के लिए पेशेंट को भी कम से कम 10 दिन विचार विर्मश करने में लग जाता है। सर्जरी वाले पेशेंट की लिस्ट तैयार की जा रही है। अगले सप्ताह से यूरो की जटिल सर्जरी शुरू हो जाएगी।


रीनल स्क्रीनिंग की भी सुविधा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। मुक्तेश्वर सिंह ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रीनल स्क्रीनिंग तक की सुविधा है। जोकि शायद कानपुर में गवर्नमेंट व प्राइवेट हॉस्पिटल में भी नहीं होगी। अभी तक यूरो की जटिल सर्जरी व रीनल स्क्रीनिंग के लिए पेशेंट को एसजीपीजीआई समेत अन्य हॉस्पिटल में भेजना पड़ता था। अब यह सुविधा कानपुराइट्स समेत आसपास के 17 से अधिक सिटी के पेशेंट को यहीं पर मिलेगी।


लिस्ट की गई तैयार
डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। मुक्तेश्वर सिंह ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले की जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कुछ दिन पूर्व ही यूरो के जटिल सर्जरी की ओपीडी शुरु हुई है। वर्तमान में डेली ओपीडी में 35 से 40 पेशेंट आ रहे हैं। ओपीडी में आने वाले उन पेशेंट की लिस्ट तैयार की गई है। जिनकी सर्जरी होनी है। उन पेशेंट से फोन पर कांटेक्ट भी किया गया है। अगले सप्ताह से यूरो की जटिल सर्जरी यहां शुरू हो जाएगी।


राममनोहर लोहिया, एसजीपीजीआई के एक्सपर्ट
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में यूरोलॉजी के एक्सपर्ट की कमी होने की वजह से बीते दिनों कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। संजय काला ने शासन से डिपार्टमेंट में तीन एक्सपर्ट डॉक्टर्स की तैनाती करने का आग्रह किया था। जिसमें शासन की तरफ से बीते दिनों ग्रीन सिग्नल मिल गया था। शासन की तरफ से लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत यूरोलॉजिस्ट प्रो। मुक्तेश्वर सिंह व प्रो। राकेश कुमार व एसजीपीजीआई से डॉ। अनिल कुमार की तैनाती की गई है। तीनों एक्सपर्ट डॉक्टर ने बीते दिनों यहां ज्वाइन कर ओपीडी की भी शुरुआत कर दी है।

15 करोड़ रुपए के आए उपकरण
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नोडल आफिसर प्रो। मनीष सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल को तीन सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। प्रिंसिपल प्रो। संजय काला की ओर से तीन ऑपरेशन रूम में तैयार करा दिए गए है। जिसमें आधुनिक तकनीक के करीब 15 करोड़ के उपकरण भी डिपार्टमेंट को दिए गए हैं।