बारिश का मौसम अक्सर आपके लिए परेशानी की वजह बन जाता है। ट्रैफिक जाम, कीचड़, भीगते कपड़े, ये सब बारिश के साइड इफेक्ट्स हैं। इनसे बचने के लिए आपके पास बैकअप प्लांस की लिस्ट जरूर होनी चाहिए ताकि आप बारिश के इस मौसम को पूरी तरह से एंज्वॉय कर सकें।

When leather shoes are all soaked up in water

बारिश में कितना भी बचाओ फुटवियर में पानी चला ही जाता है। खासतौर से बच्चों के फुटवियर तो उनकी छपाक छई की वजह से अक्सर भीगे ही मिलेंगे। ऐसे में शूज के लेसेज को निकालकर सूखे कपड़े से फुटवियर को अच्छे से पोछें। डर्ट हटाकर उसे थोड़ा खोलकर सूखने के लिए रख दें। अगर लेदर शूज हैं तो उन पर शू कंडिशनर लगाएं ताकि  लेदर ऑयल बैलेंस रहे। शूज के अंदर से सोल निकालकर उसे सूखने के लिए रख दें। पेपर को बॉल के शेप में बनाकर शूज के अंदर पूरे एक दिन के लिए डालें ताकि पेपर सारा पानी सोख सके। इस प्रॉसेस को दो-तीन बार रिपीट करें। पानी सूख जाने पर फिर से उस पर कंडिशनर लगाएं। याद रखें शूज को पूरी तरह सूखाने के बाद ही उसे पॉलिश करें।

RainThere is a mildew smell from clothes

कपड़ों में मस्टी स्मेल हटाने के लिए उन्हें डिटरजेंट से धोने के बाद उसे विनेगर से फाइनल रिंस दें। विनेगर नेचुरल डिसइंफेक्टेंट और डियोड्राइजर है जो कपड़ों को फ्रेश स्मेल देता है। विनेगर की क्वांटिटी कपड़े की डैम्पनेस पर डिपेंड करेगी। ड्रायर में कपड़े डालने से पहले चेक जरूर कर लें कि उनमें से स्मेल गई या नहीं। अगर स्मेल नहीं गई हो तो पानी में एक कप बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें कपड़ों को धोएं। ये स्मेल दूर करने के साथ ही कपड़ों के कलर को डल होने से बचाएगा।

Thanks to rain, your clothes are leaving colour

सूट का कलर छूटकर सलवार में लग जाए या फिर ब्लाउज का कलर साड़ी में लग जाए तो घर आकर तुरंत कपड़ों को नमक के पानी में भिगो दें। पानी को हल्का गुनगुना रखें। थोड़ी देर बाद उसे निकालकर

धो लें। व्हाइट कपड़ों में दाग लगा हो तो तुरंत उन पर ब्लीच अप्लाई कर लें। दाग ज्यादा जिद्दी हों तो उसे उसी कलर में डाई करवा लें।

Rain 2You left the window open and your sofa is soaked with rain water

सबसे पहले सोफे और बेड कवर्स को निकालकर वॉशिंग मशीन में डाल दें और ड्रायर में सुखा लें। अगर आपने थोड़ी भी देर की तो वो स्मेल करने लगेंगे। उसके बाद फैन को फुल स्पीड में चलाकर मैट्रेसेस और कवर्स को सूखने के लिए छोड़ दें। कपड़ों को एसी की हवा में सुखाना अवॉइड करें वर्ना मॉइश्चर कपड़ों में ट्रैप हो जाएगा।

Your cell phone is wet

तेज बारिश में सेल फोन को गीले होने से बचाने के लिए फोन को तुरंत स्विच ऑफ कर दें ओर उसे प्लास्टिक बैग में डाल दें। बैट्री और सिम कार्ड को हटाकर अपने पर्स में रखें। इससे आपके कांटेक्ट नंबर्स लूज होने से बचेंगे। घर पहुंचने पर फोन को कुछ देर के लिए फैन के नीचे रखकर उसे ड्राई करें। इसके अलावा अपने फोन को सिलिका जेल के सैशे के पास रखें। आप फोन को चावल के बोरे में  भी डाल सकते हैं। इससे वो सारा मॉइश्चर सोख लेगा।