कानपुर(ब्यूरो)। बिलिंग से लेकर मीटर तक में फर्जीवाड़ा करने वाले रैकेट को घेरने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केस्को ऑफिसर्स ने तैयारी कर ली है। पैरलल केस्को चला रहे इस रैकेट के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कराने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके लिए केस्को ऑफिसर ने पुलिस ऑफिसर्स से संपर्क किया है। वहीं 19 लाख की स्टोर रीडिंग मिलने पर बिलिंग कम्पनी के खिलाफ पेनॉल्टी लगाए जाने की भी कवायद शुरू हो गई है। यह धनराशि लाखों में होने के दावे किए जा रहे हैं।

पकड़े गए थे फर्जी मीटर व बिल
केस्को में पैरलल रैकेट चला रहा रैकेट लंबे समय से एक्टिव है। पहले यह रैकेट मीटर रीडर्स के जरिए कन्ज्यूमर्स से मिलीभगत कर ज्यादा बिजली खपत के बावजूद कम यूनिट खर्च का बिल बनाता रहता है, फिर हजारों यूनिट बिजली स्टोर हो जाने पर कन्ज्यूमर्स को डराता-धमकाता है। बाद में सेटिंग-गेटिंग होने पर यह रैकेट फर्जीवाड़ा कर फर्जी मीटर से बदलवा देता है। सर्वोदय नगर, जाजमऊ डिवीजन में ऐसे 4 केस पकड़े गए, लेकिन कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई।

नहीं लिया कोई एक्शन
कुछ समय पहले विकास नगर में एक कबाड़ की दुकान में केस्को के इलेक्ट्रिसिटी मीटर पकड़े गए। बावजूद इसके केस्को ऑफिसर्स ने कोई एक्शन नहीं लिया। इन्हीं वजहों से रैकेट के हौसले बुलन्द हो गए। पिछले दिनों बिजली चोरी की शिकायत छापा मारे जाने पर एक पूर्व मीटर रीडर के घर से 100 से अधिक मीटर मिले थे। साथ ही वहां बिलिंग मशीन व बिल भी मिले। इन बिलों के कन्ज्यूमर्स के यहां चेकिंग की गई तो 38 कन्ज्यूमर्स के यहां 1.79 लाख यूनिट बिजली स्टोर मिली। जो करीब 19 लाख की थी। 20 कन्ज्यूमर के मीटर भी मास्टर डेटा से मिसमैच मिले।

रैकेट समाप्त करने की तैयारी
बड़े पैमाने पर स्टोर रीडिंग और फर्जी मीटर से अब केस्को ऑफिसर हरकत में आ गए। अब तक की जांच के बाद 2 प्रभारी एक्सईएन, 2 असिस्टेंट इंजीनियर, 2 जूनियर इंजीनियर सहित 8 केस्को इम्प्लाइज को सस्पेंड कर दिया है। हालांकि अभी इस रैकेट के मास्टरमाइंड और इसमें शामिल मीडर रीडर, दलाल व अन्य इम्प्लाइज तक केस्को की जांच टीम नहीं पहुंच चुकी है। इसी वजह से केस्को ऑफिसर अब इस रैकेट को समाप्त करने के लिए पुलिस अधिकारियों से मदद मांग रहे हैं। केस्को इस रैकेट के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कराने की तैयारी कर रहा है। जिससे आगे पैरलल केस्को चलाने की कोई हिम्मत न जुटा सके।

कम्पनी पर जुर्माने को बिल का इंतजार
पूर्व मीटर रीडर के घर मिले सैकड़ों करंट बिल को लेकर केस्को बिलिंग कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर चुका है.पेनॉल्टी की यह धनराशि 20 लाख तक भी होने के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने कहा कि बिलिंग में गड़बड़ी सामने आई। बिलिंग कम्पनी का बिल मिलने के बाद नियमानुसार पेनॉल्टी आदि कार्रवाई की जाएगी।

एक दिन पहले आईडीएफ दूसरे दिन बदले मीटर
28 अगस्त को साकेत नगर में 22 कन्ज्यूमर के यहां 92804 यूनिट स्टोर रीडिंग पकड़ी गई। जांच की गई तो इनमें से 7 मीटर सात अगस्त को नो डिसप्ले (खराब) दिखाए गए। इनकी आईडीएफ बिलिंग की गई और दो दिनों में ये सभी सातों मीटर बदल भी दिए गए।

&& दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आफिसर्स से मिलकर मीटरों की हेराफेरी करने वाले गिरोह पर गैंगस्टर की कार्रवाई कराएंगे.&य&य
अनिल ढींगरा, एमडी केस्को