कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू और एएसईएम (एशिया यूरोप मीट) की ओर से 11 और 12 दिसंबर को &लाइफलांग लर्निंग हब सीएसजेएमयू कैंपस, बियॉन्ड एजुकेशन- इम्प्लीमेंटिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग इंडिया&य विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस होगी। थर्सडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि एएसईएम लाइफलांग लर्निंग का इंटरनेशनल नेटवर्क है, जिसमें 51 देश, यूरोपीय संघ और आसियान मेंबर हैैं। उद्घाटन कांफ्रेंस के चीफ गेस्ट, हायर एजुकेशन मिनिस्टर योगेंद्र उपाध्याय, करेंगे। प्रोग्राम में एएसईएम अध्यक्ष, प्रो। सेमस ओ तुआमा, आयरलैंड लेक्चर देंगे।

एमओयू भी होगा
एएसईएम एलएलएल हब और सीएसजेएमयू के बीच एक एमओयू होगा, जिसके आधार पर स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज समेत कई काम होंगे। यह कांफ्रेंस हाइब्रिड मोड पर है, इसलिए डेनमार्क, आयरलैंड, यूरोपीय संघ और भारत के अन्य राज्यों के पार्टिसिपेट्स ऑनलाइन मोड में शामिल होंगे। प्रेस कांफ्रेंस में प्रो। संदीप सिंह, प्रो। अंशु यादव, डॉ। प्रशांत, डॉ। विशाल शर्मा और डॉ। अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

सात देशों को मिला अप्रूवल
यूनेस्को इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफलांग लर्निंग, हैम्बर्ग, जर्मनी के एक्स डायरेक्टर प्रोफेसर अर्ने कार्लसन भी अपने एक्सपीरियंस शेयर करने के लिए इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इसके अलावा, डेनमार्क से प्रो। सोरेन एहलर्स, प्रो। बर्जने वाह्लग्रेन और श्री जैकब वांडल भी इस कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं। कांफ्रेंस में आयरलैंड, डेनमार्क, नॉर्वे, जर्मनी, यूके, इटली, फिलीपींस सहित दुनिया भर से कई रिप्रेजेंटेटिव रिसर्च और इंटरनेशनल दृष्टिकोण प्रस्तुत करने आएंगे। इनके अलावा कई अन्य देशों से भी लोगों के आने की संभावना है।

रिसर्च पेपर की बुक होगी पब्लिश
कांफ्रेंस मेें 200 से ज्यादा रिसर्च पेपर को प्रेजेंट किया जाएगा। प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि रिसर्च पेपर की एक बुक पब्लिश की जाएगी और उनको जर्नल में भी पब्लिश किया जाएगा।