कानपुर (ब्यूरो) मो। शरीफ के अधिवक्ता चंद्रकांत शर्मा और इजराइल आटेवाला के अधिवक्ता जमीन अंसारी ने कनीज से सवाल जवाब किए। उन्होंने पूछा आप घटना स्थल पर मौजूद थीं या नहीं? कनीज ने जवाब दिया वह उपस्थित नहीं थीं। उनके छोटे भाई मौजूद थे जिन्होंने घटना देखी है। फिर सवाल पूछा आरोपी इजराइल आटेवाला की कोई भूमिका नहीं है। कनीज ने इसे गलत बताया। फिर पूछा गया मो। शरीफ और इजराइल का इरफान से कोई संबंध नहीं है। कनीज ने जवाब दिया दोनों इरफान और रिजवान के साथ रहते हैं तो कोई न कोई संबंध जरूर होगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक रंग देने के लिए झूठा मुकदमा किया है। कनीज ने जवाब दिया घटना सही है इसलिए मुकदमा कराया था।
कनीज की जिरह हुई पूरी
सुनवाई के दौरान इरफान की पेशी वीडियो कान्फ्रेंङ्क्षसग से जबकि रिजवान, शौकत, मो। शरीफ और इजराइल को जेल से लाकर पेश किया गया। अधिवक्ता प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि कनीज से जिरह पूरी हो चुकी है। अब उनके भाई को गवाह के रूप में तलब किया गया है। वह घटना का चश्मदीद होने के साथ घायल भी हुआ था।