कानपुर (ब्यूरो)। राजस्थान के उदयपुर में चल रही आल इंडिया सिविल सर्विसेज लान टेनिस चैंपियनशिप में जिले का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के ओपन वर्ग डबल्स में राजकीय महाविद्यालय बक्खा खेड़ा हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डा। मीता अरोरा ने अपनी कर्नाटका की साथी अनुपमा के साथ मिलकर फाइनल मुकाबला 6-1 से जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.उन्होंने ने फाइनल में हरियाणा और उत्तर प्रदेश की जोड़ी को बड़े अंतर से हराया।

23 से शुरू हुई प्रतियोगिता

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बाजी मारने के बाद उदयपुर में 23 से शुरू हुई आल इंडिया सिविल सर्विसेज लान टेनिस प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर डा। मीता अरोरा और डा। राकेश तिवारी का जिले से चयन हुआ था। जहां महिला वर्ग के ङ्क्षसगल और डबल्स मुकाबले पूरे हो गए। डा। मीता अरोरा की डबल्स मुकाबले के लिए कर्नाटका की अनुपमा के साथ जोड़ी बनाई गई। डबल्स के लिए आठ टीमों के बीच मैच खेले गए। जिसमें डा। मीता और अनुपमा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की शीला गहलावत और गुजरात की हीरल पटेल को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

6-1 के मुकाबले से जीता फाइनल

सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चंडीगढ़ की रेनू यादव और चेन्नई की वंदना सागर की जोड़ी से हुआ। दोनों को हरा कर उन्होंने फाइनल में प्रवेश लिया। मंडे को फाइनल मुकाबले में उन्होंने हरियाणा की ओमपति और उत्तर प्रदेश की गीता शर्मा से मैच हुआ। जिसमें मीता और अनुपमा की जोड़ी ने उन्हें 6-1 के बड़े अंतर से मैच हराते हुए फाइनल मुकाबला जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। डा। मीता अरोरा राजकीय महाविद्यालय बक्खा खेड़ा में हिन्दी विभाग की प्राफेसर हैं। उन्होंने बताया कि ङ्क्षसगल मुकाबले में उन्हें क्वार्टर फाइनल में मिली हार के कारण बाहर होना पड़ा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 28 को होगा। वहीं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता अभी उदयपुर में चल रही है।