कानपुर(ब्यूरो)। महात्मा गांधी की आगामी 154वीं जयंती के मौके पर नगर निगम ने स्वच्छता का अखंड सफाई अभियान शुरू किया है। सैटरडे को महापौर प्रमिला पांडेय ने 207 घंटे के महाअभियान का शुरूआत जोन पांच के जोनल ऑफिस स्थित जागेश्वर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर की।

नॉन स्टॉप चलेगा स्वच्छता अभियान
जोन पांच के जोनल ऑफिस जागेश्वर अस्पताल से सैटरडे शाम 4 बजे अभियान शुरू हुआ। गांधी जयंती के मौके पर 2 अक्टूबर को इसका समापन सुबह 9 बजे नगर निगम मुख्यालय में होगा। इस अभियान को निकुंज एजुकेशन सोसाइटी बुलन्दशहर के 35 मेंबर्स टीम और नगर निगम कानपुर की 25 मेंबर्स की टीम के सहयोग से शुरू किया गया है। यह अभियान नॉन स्टॉप मतलब रात दिन चलेगा। 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में 60 टीम मेंबर्स चलाएंगे। जिसकी निगरानी के लिए स्वच्छता अफसरों को भी रूट चार्ज के साथ नोडल इंचार्ज बनाया गया है।

स्वच्छता में प्रथम तो बढ़ेगा वेतन
अभियान के शुभारंभ के मौके पर महापौर ने कहा कि नगर निगम को ऐसी रणनीति बनानी चाहिए कि हर दिन स्वच्छता महाभियान निरन्तर चलता रहे, इसके लिए सभी जोन से हर वार्ड से छंटनी करते हुए लगभग 100-100 सफाई कर्मचारियों की एक टीम बनाई जाए, जो अपने जोन के हर वार्ड में सफाई महाभियान निरन्तर चलाती रहें। जो जोन स्वच्छता में प्रथम आएगा, उस जोन के सफाई कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। जो जोन फिसड्डी होगा, वहां सफाई कर्मियों का वेतन काटा जाएगा। इस मौके पर नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा। अमित सिंह, डा। अजय शंखवार व पार्षद दल के नेता नवीन पंडित समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


इस प्रकार चलेगा सफाई अभियान
जोन 1 में टाटमिल चौराहा से घंटाघर, मालरोड होते हुए बासमंडी चौराहा से लाटूश रोड, लालता प्रसाद चौराहा से मूलगंज, नई सडक़ से सद्भावना चौकी, पुस्तक मार्केट से कोतवाली चौराहा, मेस्टन रोड होते हुए मूलगंज चौराहा, हालसी रोड से बादशाही नाका, घंटाघर चौराहा से एक्सप्रेस रोड रैन बसेरा, नरौना चौराहा से पनचक्की चौराहा, सेन बालिका डिग्री कालेज से एलआईसी चौराहा, फूलबाग चौराहा से मेघदूत चौराहा, इनकम टैक्स रोड से चेतना चौराहा, डीएम ऑफिस से सरसैयाघाट से ग्रीन पार्क चौराहा तक चलेगा।

जोन 2 में यशोदानगर चौराहा से श्रीराम चौक, देवकी नगर चौराहा से नमक फैक्ट्री चौराहा और गोपाल नगर चौराहा तक, गोपाल नगर चौराहा टैम्पो स्टैंड से छप्पन भोग चौराहा श्यामनगर तक, छप्पन भोग चौराहा श्यामनगर से त्रिमूर्ति मंदिर जीटी रोड, त्रिमूर्ति मंदिर जीटी रोड से हरजेन्द्र नगर चौराहा तक, हरजेन्द्रनगर चौराहा से वापसी रामादेवी चौराहा, रामादेवी चौराहा से मनोज इंटरनेशनल होते हुए टाटमिल चौराहा।

जोन 3 में सचान नहरिया से सचान चौराहे से बीजेपी ऑफिस तक, बीजेपी ऑफिस से मौरंग मंडी, अलंकार गेस्ट हाउस से सोटे बाबा मंदिर, सोटे बाबा मंदिर से साइड नंबर एक से सोटे बाबा मंदिर से किदवईनगर चौराहा तक, किदवईनगर चौराहा से शनिदेव मंदिर से यशोदानगर बाईपास तक।

जोन 4 में ग्रीन पार्क चौराहे से वीआईपी रोड होते हुए रेव थ्री और आभा नर्सिंग होम, कमिश्नर आवास से कर्नलगंज होते हुए घंटे वाला मंदिर, चुन्नीगंज से कब्रिस्तान रोड, चुन्नीगंज से बड़ी ईदगाह, गोल चौराहा से हैलट, पाइनियर फोटो कॉपी हैलट से गैस्टोलीवर और मटका चौराहा से कम्पनी बाग चौराहा तक।

जोन 5 में फजलगंज से जरीब चौकी, जरीब चौकी से विजय नगर चौराहा, विजय नगर से सीटीआई तक, सीटीआई से शास्त्री चौक से दबौली मोड़ से वापसी शास्त्री चौक, शास्त्री चौक से सचान चौराहा तक।

जोन 6 में कंपनी बाग से नबावगंज, एसडी कॉलेज से पत्रकारपुरम मोड़, मकड़ीखेड़ा से इन्द्रानगर कल्यानपुर सब्जीमंडी, एसपीएम हॉस्पिटल मेट्रो से 9 नंबर क्रासिंग, छपेड़ा पुलिया से डबल पुलिया, विजय नगर चौराहा से एसबीआई बैंक फजलगंज, मरियमपुर स्कूल से नरेन्द्र मोहन सेतु हैलट अस्पताल होते हुए नगर निगम परिसर मोतीझील में 2 अक्टूबर को खत्म होगा।