कानपुर (ब्यूरो)। सरकारी विभागों द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सर्विसेस का लाभ लेने में कानपुराइट्स सबसे स्मार्ट हैं। फिर वो घर बैठे हाउस टैक्स, बिजली का बिल जमा करना हो, डीएल बनवाना हो या फिर रेलवे टिकट बुक करना हो। रेलवे की ऑनलाइन अनरिजव्र्ड टिकटिंग सिस्टम(यूटीएस) सर्विस की बात करें तो पूरे एनसीआर रीजन में कानपुराइट्स इस सर्विस का लाभ उठाने में नंबर वन पर है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दो माह(अप्रैल व मई) में कानपुर से लगभग 80 हजार पैसेंजर्स ने यूटीएस सेवा का लाभ उठाते हुए ऑनलाइन अनरिजव्र्ड टिकट पर जर्नी की है।

116 स्टेशनों पर नंबर वन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज डिवीजन में टोटल 116 स्टेशन है। जिसमें यूटीएस की सुविधा पैसेंजर्स के लिए उपलब्ध है। एनसीआर रीजन में 300 से अधिक स्टेशन हैं। जहां यह सेवा पैसेंजर्स को मिल रही है। इन 300 स्टेशनों में कानपुर सेंट्रल पर यूटीएस सर्विस का सर्वाधिक यूज होता है। अधिकारियों के मुताबिक बीते दो महीने में सिर्फ कानपुर स्टेशन में 80,445 पैसेंजर्स ने इस सर्विस का लाभ उठाया है। जिससे रेलवे को 20 लाख रुपए से अधिक की इनकम हुई है।

सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा
एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यूटीएस ऑन मोबाइल एप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को बढ़ावा देने व सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना है। इसको लेकर बीते दिनों रेलवे में कार्यरत सीनियर अधिकारियों के अंडर में टीम तैयार कर कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत पूरे रीजन में पैसेंजर्स को यूटीएस एप की जानकारी देकर सेल्फ टिकटिंग के प्रति अवेयर किया गया था।

मोबाइल में एप का उपयोग कैसे करें
- यूटीएस एप को गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल पर डाउनलोड करें
- टिकट बुक करने के लिए अपना लॉगिन आईडी क्रिएट करें
- मैसेज के जरिए मोबाइल पर आया चार अंकों का ओटीपी डालें
- टिकट बुक करने के लिए(पेमेंट) आर वॉलेट का यूज करें
- आर वॉलेट को 100 से 9500 रुपए तक रीचार्ज कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई व यूटीएस काउंटर से कर सकते चार्ज

मोबाइल एप के लाभ
- आपका मोबाइल फोन ही आपका जर्नी टिकट है
- मोबाइल ऑफलाइन मोड में होने पर भी टिकट दिखेगा
- त्वरित टिकट बुक कर सकते हैं, लंबी कतारों व समय की बचत
- बोर्डिंग स्टेशन से 20 किमी की रेंज में रहकर टिकट बुक किए जा सकते हैं
- पेपर की बचत, गो पेपरलेस, गो कैशलेस एप के द्वारा तनाव रहित टिकट बुक करें

किस स्टेशन में कितने पैसेंजर करते यूज
- कानपुर 80445
- प्रयागराज 42764
- अलीगढ़ 36950
- इटावा 9560


रेलवे की अनरिजव्र्ड टिकटिंग सिस्टम सर्विस का लाभ उठाने में कानपुराइट्स एनसीआर रीजन में नंबर वन पर हंै। सिर्फ दो महीने अप्रैल व मई में 80 हजार से अधिक कानपुराइट्स ने यूटीएस ऐप के माध्यम से सेल्फ टिकट बुक की है।
संतोष त्रिपाठी, एडिशनल कॉमर्शियल मैनेजर, कानपुर सेंट्रल