-सीएम के शिलान्यास वाले तिमंजिला इमारते बना नहीं सका केडीए, अब शताब्दी नगर में अफोर्डेबल हाउस बनाने की तैयारी

KANPUR@inext,co.in

KANPUR: केडीए अबकि बार कानपुराइट्स को अफोर्डेबल हाउस का सपना दिखाने की तैयारी कर रहा है। शताब्दी नगर में क्भ्00 अफोर्डेबल हाउस बनाने के लिए खाका खीचा जा रहा है। इसकी कीमत क्भ् लाख के करीब होने के दावे किए जा रहे है। लेकिन ये सपना कब हकीकत बनेगा, इसकी ना पूछिएगा? क्योंकि पहले केडीेए के कई प्रोजेक्ट लटके हुए हैं।

सीएम के शिलान्यास के बाद भी नहीं बने

केडीेए ने पिछले वर्ष सिटी के विभिन्न एरिया में तिमंजिला इमारतों में फ्79ख् भवन बनाने के सपने कानपुराइट्स को दिखाए। अपने नम्बर बढ़वाने के लिए क्8 अक्टूबर को सिटी आए चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के हाथों इन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी कराया था। ये भवन शताब्दी नगर फेस-फ् व ब् और पोखरपुर व गज्जूपुरवा में थे, लेकिन 9 महीने बीत चुके हैं, ये प्रोजेक्ट कम्प्लीट होने की ओर तो दूर की बात है अभी तक केडीए काम भी नहीं शुरू करा सका है। अभी तक इनका टेंडर प्रॉसेज ही चल रहा है। कुछ दिनों पहले ही फिर से केडीए ने इनके टेंडर किए हैं। इससे सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है कि अफोर्डेबल हाउस प्रोजेक्ट का क्या हाल होने वाला है? जब सीएम के शिलान्यास वाले प्रोजेक्ट का ये हाल है तो अफोर्डेबल हाउस का क्या हश्र होगा?