-थर्सडे से खुलेंगे सभी कलेक्शन सेंटर्स, 1000 और 500 छोड़ बाकी नोट जमा होंगे

KANPUR: 500, 1000 के नोट बन्दी की वजह से बन्द किए गए कैश कलेक्शन सेंटर्स के कारण केस्को को एक दिन में लगभग तीन करोड़ की चोट लगी है। शायद यही वजह है कि केस्को अफसरों ने थर्सडे से कैश काउन्टर खोलने का डिसीजन लिया है। हालांकि सभी एक्सईएन को 500 व 1000 के नोट जमा न करने का आदेश दिया है।

रही असमंजस की स्थिति

इलेक्ट्रिसिटी बिल जेनरेट होने के साथ लोग केस्को के कैश कलेक्शन सेंटर पर जाकर बिल जमा भी कर रहे हैं। ट्यूजडे को करीब 3 करोड़ रुपए जमा हुए थे। पर ट्यूजडे की रात 500 व 1000 के नोट बन्द किए जाने की वजह से केस्को अफसरों में असमंजस की स्थिति हो गई। उन्होंने वेडनेसडे को केस्को के सभी कैश कलेक्शन सेंटर बन्द रखने का फैसला किया। जिससे करीब तीन करोड़ का रुपए का नुकसान होने की संभावना है। हालांकि वेडनेसडे की देरशाम केस्को के डीजीएम फाइनेंस पंकज सक्सेना की तरफ से थर्सडे से कैश कलेक्शन सेंटर खुलने और इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया।

ट्यूजडे को जमा हुई बिजली बिल की धनराशि

डिवीजन- रेवेन्यू(नॉन बल्क)-- रेवेन्यू(बल्क)

नवाबगंज- 17.43--31.38

फूलबाग- 11.65--3.82

जरीबचौकी- 41.88--1.65

आलूमंडी- 03.58--0.0

बिजलीघर परेड-10.53--0.0

गुमटी- 07.45--24.90

रतनपुर- 07.11--0.0

दादा नगर- 03.50--10.02

गोविन्द नगर- 12.45--10.62

बर्रा विश्व बैंक- 12.64--2.71

जाजमऊ- 11.33--8.29

नौबस्ता- 13.45-

देहली सुजानपुर- 08.03

विकास नगर- 5.81--6.69

सर्वोदय नगर- 12.28-6.19

टोटल- 179.12- 114.30

(नोट-रेवेंयू लॉख रुपए में, बल्क कन्ज्यूमर में अधिक लोड वाले कामार्शियल, इंडस्ट्रियल आदि कनेक्शन हैं। नॉन बल्क में डोमेस्टिक, कामार्शियल कनेक्शन हैं)