KANPUR: पतंगबाजी के कारण थर्सडे को आरपीएच ट्रांसमिशन के दोनो पॉवर ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए। जिसकी वजह से दर्जनों मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। पॉवर सप्लाई नॉर्मल करने में ऑफिसर्स को पसीने छूट गए। तब कहीं जाकर देरशाम को मोहल्ले रोशन हो सके।

क्क् सबस्टेशन ठप

केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक दोपहर ब् बजे के करीब खासबाजार फीडर में एक पतंग फंस गई। जिसमें स्टील वॉयर बंधा हुआ था। इसके चलते फूलबाग, घंटाघर, शनिदेव मंदिर, झाड़ी बाबा का पड़ाव कैंट, खासबाजार, दालमंडी, बीएस पार्क आर्य नगर, आरपीएच न्यू व ओल्ड व भैरोंघाट सबस्टेशन ठप हो गए। इन सबस्टेशनों से करीब एक लाख से अधिक घरों के अलावा बिरहना रोड ज्वेलरी मार्केट , नयागंज, जनरलगंज, एक्सप्रेस रोड मार्केट आदि की लाइट भी गुल हो गई। सिटी के एक बड़े हिस्से की बिजली गुल होने से अफरातफरी मच गई थी। आनन-फानन पेट्रोलिंग कर फाल्ट तलाशा गया। बावजूद इसके फूलबाग, घंटाघर, शनिदेव मंदिर एक्सप्रेस रोड, सरसैयाघाट, झाड़ी बाबा का पड़ाव कैट सबस्टेशन ब्.ब्0 बजे चालू हो सके। वहीं दूसरी ओर खासबाजार, बीएस पार्क आर्यनगर, आरपीएच न्यू व ओल्ड और भैरोंघाट सबस्टेशन शाम भ्.भ्0 बजे चालू हो सके।