कानपुर (ब्यूरो) हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत में बीए आनर्स की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को अब कहीं बाहर नहीं जाना होगा। सीएसजेएमयू कैंपस में ही न्यू सेशन से यह कोर्स स्टार्ट हो गए हैैं, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस में इस साल बीए और एमए ऑनर्स (हिंदी और संस्कृत) सब्जेक्ट से स्टार्ट हो रहा है। इन कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रोसेस स्टार्ट हो गया है। स्कूल के डायरेक्टर डॉ। अंकित त्रिवेदी ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश में बीए (ऑनर्स) इंग्लिश, एमए इंग्लिश लिटरेचर कोर्स हैैं। डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी में बीए(ऑनर्स) हिंदी, एमए हिंदी और डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत में बीए (ऑनर्स) संस्कृत, एमए संस्कृत कोर्स हैैं।

रजिस्ट्रेशन कराएं मेरिट से मिलेगा एडमिशन
सीएसजेएमयू के स्कूल आफ लैैंग्वेज में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एडमिशन मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।

स्टूडेंट्स को मिलेगी यह फैसिलिटी
यहां के स्टूडेंट्स के लिये कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, कैंटीन, हॉस्टल समेत कई फैसिलिटी हैैं। इसके अलावा पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के वैल्यू एडेड कोर्स भी कराए जाते हैं। स्टूडेंट्स को यूजीसी नेट, पीजीटी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए क्लासेज दी जाती हैैं।
एलुमिनाई देश में कमा रहे नाम
मुदिता अग्निहोत्री, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी हरिद्वार में प्रोफेसर हैं। इनके अलावा राजेंद्र शंकर शुक्ला आईएएस, लक्ष्मी मेहता सीआरपीएफ में डीआईजी, डॉक्टर चारु आनंद डीयू में एसोसिएट प्रोफेसर हैैं। स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस के पूर्व निदेशक प्रो। संजय कुमार स्वर्णकार भी यहीं के एलुमिनाई हैैं।

यहां मिल सकती हैै जॉब
यहां से लैैंग्वेज कोर्स करने के बाद टीचर, लैंग्वेज ट्रांसलेटर, कंटेंट राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, इंटरप्रेटर, लिंग्विस्टिक्स टूर गाइड और एंबेसी में जॉब मिल सकती है।

कोर्स, सीट और फीस स्ट्रक्चर

डिपार्टमेंट ऑफ इंग्लिश

कोर्स फीस सीटें
बीए(ऑनर्स)इंग्लिश 22000 प्रति वर्ष 60 सीट
एमए इंग्लिश 5600 प्रति वर्ष 60 सीट


डिपार्टमेंट ऑफ हिंदी

कोर्स फीस सीटें
बीए(ऑनर्स) हिंदी 10000 प्रति वर्ष 30 सीट
एमए हिंदी 10000 प्रति वर्ष 30 सीट

डिपार्टमेंट ऑफ संस्कृत

कोर्स फीस सीटें
बीए(ऑनर्स) संस्कृत 6000 प्रति वर्ष 30 सीट
एमए संस्कृत 10000 प्रति वर्ष 30 सीट

फॉरेन लैैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स

लैैंग्वेज फीस सीटें
जर्मन। 6000 15 सीट
फ्रेंच। 6000 15 सीट
रशियन। 6000 15 सीट