कानपुर (ब्यूरो) विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों में घमासान छिड़ छुका है। वोटर्स को रिझाने के शराब की डिमांड को देखते हुए शराब माफियाओं ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को सचेंडी पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग के दौरान तस्करी करके ट्रैक्टर ट्राली के जरिए हरियाणा से लाई जा रही देसी और अंग्रेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी। यह खेप विधानसभा चुनावों के लिए आ रही थी। खेप को चुनाव के दौरान खपाया जाना था। तस्कर ट्रैक्टर ट्राली के बीच बने लोहे के चेंबर में छिपाकर इसे ला रहे थे। शराब की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में 6 लोगों को अरेस्ट किया।

टिप पर लगाई चेकिंग
सचेंडी पुलिस का दावा है कि उन्हें और स्वाट टीम को ट्रैक्टर ट्राली के जरिए हरियाणा से शराब की खेप लाए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद रायपुर बार्डर पर टीम चेकिंग के लिए लगाई थी। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली को चेकिंग के लिए रोका गया। उसकी तलाशी में ट्राली में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म के नीचे चेंबर नजर आया। जिसे खुलवाया गया तो पुलिस वालों के होश उड़ गए। चेंबर के अंदर भारी मात्रा में हरियाणा की अंग्रेजी और देसी शराब की बोतलें थीं।