कानपुर (ब्यूरो)। रेलवे के एनसीआर रीजन को विभिन्न परियोजनाओ के लिए कुल ११३२१.९४ करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जो २०२३-२४ के बजट से ३.३४ प्रतिशत अधिक है। जिसमे नई रेल लाइनों के निर्माण के लिए ०.१३ करोड़, आमान परिवर्तन के लिए ५९०.०० करोड़, ट्रैक दोहरीकरण के लिए ३६६९.१४ करोड़, ट्रैफिक सुविधाओं के लिए १२९४.९१ करोड़, सडक़ संरक्षा कार्यों के लिए ५४५.९४ करोड़, रेल ट्रैक के नवीनीकरण के लिए ८६० करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा आरओबी के लिए १६९.७५ करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए ४६०.०० करोड़, बिजली संबंधी कार्यों के लिए २२६.८१ करोड़, कर्मचारी कल्याण कार्यों के लिए ३७.७३ करोड़, पैसेंजर्स सुविधाओ के लिए ९५१.८१ करोड़ आवंटित किए गए हैं।

डबल ट्रैक के लिए सबसे अधिक बजट
२०२४-२५ के आम बजट में एनसीआर रीजन को आवंटित किए गए बजट में सबसे अधिक बजट रेल ट्रैक के दोहरीकरण करने के लिए जारी किए गए है। रीजन में ट्रैक दोहरीकरण के लिए ३६६९.१४ करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।

इससे संभावना जताई जा रही है कि रीजन के इन रूटों में सिंगल रेल ट्रैक व प्रमुख स्टेशनों के आउटर में नया ट्रैक बिछाए जाएंगे। जिससे स्टेशन में प्लेटफार्म खाली न होने की वजह से आउटर में खड़ी होने वाली ट्रेनों से पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।