- टाइप-2 के एक हजार से अधिक फ्लैट के लिए 500 भी नहीं जमा हुए फॉर्म

-लास्ट डेट बीती, केडीए ऑफिसर्स के चेहरे पर छाई चिन्ता

KANPUR: केडीए के शताब्दी नगर अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के सभी फ्लैट एकबार फिर नहीं बिके हैं। लास्ट डेट तक खत्म होने के बावजूद टोटल फ्लैट के बराबर आवेदन फॉर्म नहीं जमा हुए हैं। सबसे ज्यादा टाइप-2 फ्लैट बच गए हैं, इनकी संख्या आधे के लगभग है। इससे केडीए ऑफिसर्स के माथे पर चिन्ता की लकीरें साफ नजर आने लगी है।

20 जुलाई को लांच हुई थी

केडीए ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम 20 जुलाई को लगभग 2268 लांच की थी। जिसमें 6 व 7 लाख कीमत के करीब 1055 टाइप-3 फ्लैट थे। इसी तरह 8.80 व 11.30 लाख कीमत के तकरीबन 1030 टाइप-2 और 16 व 20 लाख के करीब 183 टाइप-1 फ्लैट थे.फॉर्म जमा करने की लास्ट 20 अगस्त रखी गई थी।

सबसे ज्यादा बचे टाइप-2 फ्लैट

लास्ट डेट बीतने के बाद अभी 1700 के करीब ही इस स्कीम के फ्लैट फॉर्म जमा हुए। सबसे कम फॉर्म टाइप-2 फ्लैट के लिए जमा हुए। इनकी संख्या केवल 448 है, जबकि टोटल फ्लैट 1000 से भी अधिक थे। केडीए ऑफिसर सोमकमल सीताराम ने बताया कि 194 टाइप 1, 448 टाइप 2 और 1050 टाइप 3 फ्लैट के लिए फॉर्म जमा हुए हैं। एक-दो बैंक ब्रांच की पूरी डिटेल नहीं मिली, जिससे ये संख्या और भी अधिक होगी।