- डीएनबी के दो नए कोर्स शुरू करने के लिए बोर्ड में किया आवेदन, बढ़ेंगे रेजीडेंट्स

KANPUR:

उर्सला अस्पताल में अब मेडिकल टीचिंग पर फोकस और बढ़ेगा। यहां डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड(डीएनबी) के दो और नए कोर्स शुरू करने की तैयारी अस्पताल प्रशासन ने कर ली है। जिसके बाद यहां 5 स्पेशिएलिटीज में टीचिंग होगी। इसका फायदा नए डॉक्टर्स और पेशेंट्स दोनों को होगा। क्योंकि नए कोर्सेस के साथ नए रेजीडेंट्स आएंगे। जिससे पेशेंट्स को ज्यादा डॉक्टर्स मिल सकेंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से ईएनटी और रेस्पेरेटरी मेडिसिन में डीएनबी कोर्स शुरू करने का प्रपोजल नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन में अप्लाई कर दिया है। जिसमें से ईएनटी डिपार्टमेंट के लिए सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है।

बढ़ेंगी सुविधाएं

उर्सला अस्पताल में अभी मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन और पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में डीएनबी कोर्स चल रहे हैं। इसमें कुल 8 सीटें हैं। डीएनबी एक तरह का पीजी कोर्स है। वहीं अब ईएनटी डिपार्टमेंट में दो, रेस्पेरेटरी मेडिसिन में एक सीट के लिए आवेदन किया गया है। उर्सला के सीएमएस डॉ.अनिल निगम ने जानकारी दी कि इससे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स की संख्या बढ़ेगी। साथ ही डिपार्टमेंटों का भी अपग्रेडेशन होगा। जूनियर और सीनियर रेजीडेंट्स आने से पेशेंट्स को भी हर समय डॉक्टर्स मिल सकेंगे।