कानपुर (ब्यूरो) सिटी में थर्सडे को नवाबगंज के अलावा गीता नगर, ज्योरा नवाबगंज और मालरोड में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। गीता नगर में रहने वाली 23 साल की युवती का पति जेल में बंद है। उससे मिलने जाने के लिए युवती ने अपनी आरटीपीसीआर जांच प्राइवेट लैब से कराई थी, जिसमें वह पॉजिटिव निकली। हालांकि उसकी रिपोर्ट में सीटी वैल्यु 25 तक है। उन्हें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है.उनकी या परिवार की कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीमों ने घर के 5 मेंबर्स के साथ ही 56 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए हैं। ज्योरा नवाबगंज निवासी 12 साल की किशोरी और मालरोड निवासी 30 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। दोनों को प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मालरोड में कोरोना पॉजिटिव आए युवक से संपर्क करने पर आरआरटी टीमों को जानकारी दी गई कि युवक दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। फ्राईडे को आरआरटी टीमें उनके घर जाएंगी। थर्सडे को कुल 3850 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें से 2004 सैंपलों को आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है।