-आरटीओ ऑफिस में होने कामों की फीस 10 गुना बढ़ाने की तैयारी

-सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार ने जारी की अधिसूचना, आपत्तियां मांगी

- पब्लिक को सुविधाएं देने के एवज में अब मोटी कीमत वसूलेगा विभाग

kanpur@inext.co.in

KANPUR। परिवहन विभाग टेक्नोलॉजी के जरिए आरटीओ में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। लाइसेंस बनवाने से लेकर फिटनेस करवाने तक कई कामों में पारदर्शिता लाते हुए पब्लिक को लंबी लाइनों और रोजाना चक्कर काटने से निजात दिलवाया है। लेकिन अब सुविधाएं देने के साथ आरटीओ अब इनकी मोटी कीमत भी वसूलेगा। आरटीओ में वाहन संबधी होने वाले सभी कामों की फीस लगभग 10 गुनी बढ़ा दी गई है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

30 दिन में दें सुझाव

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम-9, नियम-14, नियम-32 एवं नियम-81 में संशोधन संबंधी अधिसूचना जारी की है। जिस पर विभागों व पब्लिक से सुझाव व आपत्तियां मांगी हैं। इस संशोधन में आरटीओ में होने वाले लगभग सभी कामों के रेट 10 गुना तक बढ़ा दिए हैं। लाइसेंस, वाहनों के रजिस्ट्रेशन, फिटनेस आदि के रेट में काफी बढ़ोतरी की है। एआरटीओ प्रभात पाण्डेय ने बताया कि सरकार ने इस पर आपत्तियां व सुझाव मांगे हैं। 30 दिन के भीतर के सारे सुझाव व आपत्तियों भेजनी हैं। उस पर विचार-विमर्श के बाद इस साल के आखिरी तक ये परिवर्तन लागू हो जाएगा।

अब कई गुना पेनाल्टी

एआरटीओ प्रभात पाण्डेय ने बताया कि इस संशोधन में पेनाल्टी रेट को कई गुना बढ़ाया गया है। यानी अपने काम को लेट करने वालों पर सबसे ज्यादा सख्ती की है। लाइसेंस के रिन्यूअल, री-रजिस्ट्रेशन या फिटनेस में देरी करने वालों को कई गुना ज्यादा पेनाल्टी भरनी होगी।

----------------------

ये होंगे रेट में परिवर्तन

काम रेट प्रस्तावित

लर्निग लाइसेंस 60 रुपये 350

परमानेंट लाइसेंस 300 रुपये 700

लाइसेंस रिन्यूअल 50 रुपये 200 रुपये

लेट की पेनाल्टी 100 रुपये 1000 रुपये

इंटनेशनल लाइसेंस 500 रुपये 1000 रुपये

----------

ये हो जाएंगे रजिस्ट्रेशन के रेट

अभी हो जाएगा

टू व्हीलर 60 300

4 व्हीलर 200 600

मध्यम 500 1000

भारी वाहन 600 1000

बस 600 1500

इम्पोर्टेड कारें 600 1500

इम्पोर्टेड बाइक 200 500

नोट: भारी वाहन में बस शामिल नहीं है।

---------------

री- रजिस्ट्रेशन

वाहन अभी हो जाएगी

2 व्हीलर 60 500

4 व्हीलर 200 1500

मध्यम भारी 500 3000

री रजिस्ट्रेशन में पेनाल्टी

2 पहिया- 300 पर मंथ

4 व्हीलर- 500 रुपये पर मंथ

मध्यम व भारी- 600 रुपये पर मंथ

( अभी तक पेनाल्टी सिर्फ 100 रुपये पर मंथ थी)

फिटनेस

अभी हो जाएगा

हल्का 200 400

मध्यम 300 600

भारी 400 1000

फिटनेस लेट पर पेनाल्टी

अभी- फीस के बराबर प्रति माह

हो जाएगी- 50 रुपये रोज

वर्जन:

भारत सरकार ने अधिसूचना जारी की है। जिस पर सुझाव व आपत्तियां मांगी गई हैं। इस साल के अंत तक इसके लागू होने की उम्मीद है।

- प्रभात पाण्डेय, एआरटीओ

आरटीओ में शुरू हुई सुविधाएं

- वाहन साफ्टवेयर

- सारथी साफ्टवेयर

- लाइसेंस के समय बायोमैट्रिक टेस्ट

- लर्निग लाइसेंस में कम्प्यूटराइज्ड टेस्ट

------------------------------------

एप्लीकेशन सबमिशन के साथ ही दे सकेंगे रिटेन टेस्ट

द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म। अब लाइसेंस एप्लीकेशन सबमिट करने के दिन ही एप्लीकेंट का रिटेन टेस्ट भी हो जाएगा। जिससे एप्लीकेंट्स को बार-बार आरटीओ आफिस के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा।

रोज लौटते हैं दर्जनों लोग

लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले एप्लीकेंट्स को रिटेन टेस्ट देना होता है। रिटेन टेस्ट में पास होने पर ही लर्निग लाइसेंस बनता है। रोज लर्निंग लाइसेंस के करीब 100 एप्लीकेंट्स आते हैं, जबकि टेस्ट मुश्किल से 50 से 60 लोगों के ही होते हैं। इसकी वजह ये है कि एप्लीकेशन दोपहर 2 बजे तक भरी जाती हैं और टेस्ट भी 2 बजे तक ही होते हैं। जो लोग सामान्यत: 12 बजे के बाद आते हैं। उनका टेस्ट 2 बजे तक नहीं हो पाता और उन्हें दूसरे दिन आना होता है।

बढ़ जाएगा टेस्ट का समय

इसके लिए आरटीओ में रिटेन टेस्ट का समय बढ़ा दिया जाएगा। 2 बजे की जगह रिटेन टेस्ट को बढ़ाकर 4 या 5 बजे तक किया जा सकता है। तब आसानी से एप्लीकेंट्स के टेस्ट उसी दिन हो जाएंगे। एआरटीओ प्रभात पाण्डेय ने बताया कि एप्लीकेंट्स को परेशानी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।