कानपुर(ब्यूरो)। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) का दायरा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। यहां पर आने वाले समय में और डिपार्टमेंट्स को बढ़ाया जाना है। नेक्स्ट सेशन से यहां फार्मेसी और आर्किटेक्चर कोर्स को चलाने की तैयारी है। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने दोनों कोर्सों को चलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। कोशिश है कि बीआर्क, बीफार्मा और डीफार्मा कोर्सों को संचालित किया जाने लगे। माना जा रहा है कि सहमति मिलने के बाद शुरुआती दिनों में दोनों डिपार्टमेंट्स सेल्फ फाइनेंस मोड में चल सकते हैैं। इन डिपार्टमेंट्स के चलने से एचबीटीयू में स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ेगी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी का दायरा भी बढ़ेगा। इसके अलावा इसी साल से सुपर न्यूमेरी सीट पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स से एडमिशन के लिए आवेदन मांगे गए हैैं।

रिसर्च करने पर फैकल्टी को मिलेगा अवार्ड
एचबीटीयू में फैकल्टी को रिसर्च करने पर नंबर दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें एक्सीलेंस इन रिसर्च अवॉर्ड भी मिलेगा। एक साल में 40 नंबर होने पर 10 हजार रुपए प्राइज मिलेगा। एक से ज्यादा फैकल्टी के 40 नंबर होने पर सभी को 10-10 हजार रुपए मिलेंगे। 29 सितंबर को हुए कॉन्वोकेशन में 5 फैकल्टी मेंबर्स को यह प्राइज दिया गया है। इस अवार्ड को चलाने का उद्देश्य एचबीटीयू में रिसर्च को बढ़ावा देना है। फैकल्टी को रिसर्च करने पर अवॉर्ड दिया जाएगा, जिससे उनके करियर में अवॉर्ड की संख्या बढ़ेगी, जो उनको करियर ग्रोथ में हेल्प करेगी।

24 घंटे खोली जाएंगी लैब
रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए लैब को 24 घंटे खोला जाएगा। फैकल्टी या स्टूडेंट किसी भी समय आकर लैब में काम कर सकते हैैं। एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बनाए गए रुल्स के अनुसार देर शाम लैब में ताला लगने के बाद गार्ड के पास लैब की चाभी रहेगी। दिन या रात किसी भी समय फैकल्टी या स्टूडेंट आता है तो गार्ड द्वारा लैब को खोल दिया जाएगा। यह काम अभी तक आईआईटी कानपुर में यह फैसिलिटी अवेलेबल है।

यूनिवर्सिटी बनने बाद स्टार्ट हुए यह कोर्स
एचबीटीआई से यूनिवर्सिटी बनकर एचबीटीयू बनने के बाद यहां पर कई कोर्सों को स्टार्ट किया गया है। बैचलर कोर्सों की बात करें तो बीबीए को स्टार्ट किया गया है। इसके अलावा मास्टर कोर्स में एमएससी और एमबीए स्टार्ट हुए हैैं। इसके अलावा इस साल से बीएस-एमएस नाम से एक डुअल डिग्री कोर्स स्टार्ट किया गया है। सभी कोर्सों में एडमिशन के लिए एचबीटीयू को बेस्ट रिस्पांस मिल रहा है। मैनेजमेंट कोर्सों की बात करें तो इस बार बीबीए और एमबीए की सीटें फुल हो गई हैैं। माना जा रहा है कि न्यू कोर्सों के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर आदि के लिए वेस्ट कैंपस को डेवलप किया जाएगा।

फार्मेसी और आर्किटेक्चर के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। सहमति मिल जाती है तो नेक्स्ट सेशन से कोर्स स्टार्ट कर दिए जाएंगे। रिसर्च करने पर फैकल्टी को अवार्ड भी दिया जाएगा। इसके अलावा लैब को 24 घंटे खोला जाएगा।
प्रो। समशेर, वीसी एचबीटीयू