कानपुर (बयूरो)। अगर आप अपने स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई में टॉपर हैं तो जरूरी नहीं कि जॉब मिलने के दौरान सैलरी पैकेज में भी आप टॉपर रहेंगे। क्योंकि कंपनी स्टूडेंट को सेलेक्ट करते समय कई क्राइटेरिया पर चेक करती है और उसमें सफल होने वाले को ही हाइएस्ट पैकेज देती है। यह बात हम नहीं बल्कि शह की दो यूनिवर्सिटी के आंकड़े बता रहे हैं। एचबीटीयू और सीएसजेएमयू में टॉपर और हाइएस्ट पैकेज पाने वालों के बीच सैलरी पैकेज की तुलना की गई तो दोगुने से ज्यादा का अंतर मिला है। यानि अगर आपके नंबर कम आए हैं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बस खुद पर विश्वास बनाए रखें।

कंपनी चाहती है सर्वगुण संपन्न
सिर्फ इंडिया में ही नहीं कई देशों में टीचिंग कर चुके रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ। टीके मणि बताते हैं कि प्लेसमेंट के लिए कंपनी के रिप्रेजेेंटेटिव जब आते हैैं तो उनकी नजर सिर्फ टॉपर स्टूडेंट्स पर नहीं रहती हैै। वह सभी स्टूडेंट्स का टेस्ट और इंटरव्यू के बाद ऐसे को सिलेक्ट करते और बेस्ट पैकेज आफर करते हैैं, जो ओवरआल डेवलप्ड हो, उनमें पढ़ाई के साथ साथ स्किल, कम्यूनिकेशन, टीम लीडिंग, अदर एक्टिविटीज में सहभागिता आदि के गुण भी हों। जबकि टॉपर स्टूडेंट का सिलेबस और थ्योरिटीकल पार्ट तो मजबूत होता है जबकि अन्य भाग कुछ कमजोर देखे गए हैैं।

टॉपर्स और हाईएस्ट पैकेज पाने वाले स्टूडेंट

सीएसजेएमयू
हाईएस्ट पैकेज - श्रद्धा रानी वर्मा, बीटेक (आईटी), 18.36 लाख सालाना, सीपीआई 7.5
टॉपर - तुषार पांडेय, बीटेक (आईटी), 7.0 लाख सालाना, सीपीआई 10 (वीसी गोल्ड, 2022- 23)

नोट - सीएसजेएमयू में चांसलर गोल्ड मेडल बीएड स्टूडेंट, जीत और श्वेता को मिला है। हाईएस्ट पैकेज पाने वाले की तुलना सेम ब्रांच के स्टूडेंट से की गई है। क्योंकि बीएड में हाई पैकेज की संभावना नगण्य रहती है।


एचबीटीयू

हाईएस्ट पैकेज - अभिषेक यादव, बीटेक (आईटी), 23 लाख सालाना, सीजीपीए 7.7

टॉपर - अभिषेक ओझा, बीटेक (केमिकल), 10.5 लाख सालाना, 9.52 सीजीपीए (चांसलर गोल्ड, 2022- 23)


हाइएस्ट पैकेज टॉपर्स टॉक

सीएसजेएमयू - बीटेक आईटी से पासआउट श्रद्धा रानी वर्मा को 18.36 लाख सालाना का पैकेज मिला है। इन्होंने बताया कि क्लास में जो भी पढ़ाया जा रहा था उसको रटने के अलावा प्रैक्टिकल पर जोर दिया। पढ़ाई के अलावा कोडिंग और कैंपस में एनएसएस की एक्टिविटीज में पार्टिसिपेट करती थी, जिससे लीडिंग कैपिसिटी डेवलप हुई। इन बातों ने एचआर को अट्रैक्ट किया।


एचबीटीयू - 23 लाख का हाईएस्ट पैकेज पाने वाले बीटेक (आईटी) के स्टूड़ेंट अभिषेक यादव ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ कई कंपनियों में इंटर्नशिप की, जिसमें यूके की भी एक इंटर्नशिप शामिल हैै। पढ़ाई के साथ साथ खुद को स्किल्ड बनाने में भी मजबूत किया था। यही वह वजहें हैैं तो हाईएस्ट पैकेज दिलाने का कारण बनीं।


प्लेसमेंट के समय इंटरव्यू में सभी स्टूडेंट्स बैठते हैैं। हाइएस्ट पैकेज उसी को मिलता है, जिसका पर्सनैलिटी, कम्यूनिकेशन, डोमेन नॉलेज समेत हर दिशा में सर्वांगीण विकास होता है। टॉपर होने का मतलब यह नहीं है कि हाइएस्ट पैकेज मिल ही जाएगा।
डॉ। प्रभात कुमार द्विवेदी, प्लेसमेंट ऑफिसर, सीएसजेएमयू

पैकेज पाने वाला स्टूडेंट स्किल्ड, प्राब्लम साल्विंग और लीडर कैपिसिटी समेत कई चीजों में पारंगत होता है। जबकि टॉपर आने के लिए बेस्ट थ्योरेटिकल नॉलेज होनी चाहिए। फिलहाल ऐसे स्टूडेंट कम हैैं, जिनमें दोनों तरह की नॉलेज हो।
डॉ। अनीता यादव, एसोसिएट डीन, एचबीटीयू(ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट)

इन पैरामीटर्स पर परखती हैं कंपनियां
-गुड कम्यूनिकेशन
-टीम लीडरशिप
-सॉफ्ट स्पोकन
-चैलेंज टेकिंग कैपेसिटी
-गुड एकेडमिक रिकॉर्ड