- सीडीओ के डायरेक्शन पर खाद्य विभाग की टीम सक्रिय हुई

- दो एनजीओ के सैंपल लिए, किचन में गंदगी व मरा चूहा मिला

KANPUR:

एमडीएम सप्लाई करने वाली दो एनजीओ के किचन में शुक्रवार की सुबह सीडीओ ने छापा मार दिया, जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। इसके बाद सीडीओ ने खाद्य विभाग की टीम को कॉल कर पूरी रिपोर्ट तलब की है। सीडीओ अरुण कुमार ने फ्राइडे की सुबह रायपुरवा स्थिति आदर्श जन कल्याण एवं शिक्षा समिति के किचन का जायजा लिया। अधिकारी के वहां पहुंचते ही समिति का मेन मुखिया मौके से भाग निकला। यहां की किचन में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। किचन में मरा हुआ चूहा और गंदगी पड़ी हुई थी। यह एनजीओ सिटी के 23 स्कूलों के करीब 7 हजार स्टूडेंट्स को एमडीएम खिलाता है। इसके बाद सीडीओ ने श्रीनगर आनंदबाग के एनजीओ निर्बल सेवा संस्थान का जायजा लिया जहां की व्यवस्थाओं से वह नाराज दिखे। यह एनजीओ करीब 73 स्कूलों के 8 हजार बच्चों को एमडीएम परोसता है।