कानपुर(ब्यूरो)। गुजरात के इंडस्ट्रियल सिटी सूरत की तर्ज पर शहर के झकरकटी इंटरस्टेट बस टर्मिनल(आईएसबीटी) की सूरत बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। पीपीपी मॉडल के तहत बस अड्डे का डेवलपमेंट करने का ब्लू प्रिंट रोडवेज ने तैयार कर लिया है। मेट्रो स्टेशन का वर्क पूरा होते ही बस अड्डे के डेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा। बस अड्डे पर पैसेंजर को होटल, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया सहित सभी सुविधाएं मिलेंगी.सबसे खास बात, बस अड्डे में पैसेंजर्स की एंट्री टिकट के क्यूआर कोड से होगी। कोई भी बिना टिकट या अनाधिकृत व्यक्ति बस अड्डे में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह व्यवस्था सूरत में कई सालों से चल रही है।

स्थायी प्लेटाफार्म
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक झकरकटी बस अड्डे के री-डवलपमेंट प्रोजेक्ट में बसों के लिए स्थाई प्लेटफार्म का भी निर्माण होगा। जिसके बाद अन्य प्रदेश व जिलों से आने वाली बसें अपने निर्धारित प्लेटफार्म पर खड़ी होंगी और यहीं पर पैसेंजर्स को उतारेंगी व बैठाएंगी। इससे जीटी रोड में लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को काफी राहत मिलेगी। वहीं पैसेंजर्स को अपने रूट की बस तलाश करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

110 करोड़ रुपए का बजट
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि शासन की तरफ से झकरकटी अंतर्राज्यीय बस अड्डे को पीपीपी मॉडल से रीडेवलपमेंट करने की योजना बनाई गई थी। यह पूरा प्रोजेक्ट 110 करोड़ रुपए का है। झकरकटी बस अड्डे पर अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन के निर्माण कार्य की वजह से रीडेवलपमेंट का प्रोजेक्ट में डिले हो रहा है। अब मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके पूरा होते ही बस अड्डे के रीडेवलपमेंट का काम शुरू हो जाएगा।

मल्टीस्टोरी में सभी सुविधाएं
झकरकटी बस अड्डे के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण होगा। जिसमें रोडवेज बसों के पैसेंजर्स को होटल, रेस्टोरेंट, मॉल समेत विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा परिसर में ओपन वेटिंग हॉल बनाया जाएगा। जिसमें पैसेंजर्स के मनोरंजन व विभिन्न जानकारी देने के लिए एलईडी टीवी भी लगाई जाएंगी। जिससे बस की लेटलतीफी के दौरान पैसेंजर्स को बोरियत न महसूस हो। इसके अलावा बस अड्डे पर शॉपिंग की सुविधा होगी। कानपुर के फेमस आइटम्स पैसेंजर्स यहीं से खरीद सकेंगे।

ऑनलाइन बुकिंग पर फोकस
झकरकटी बस अड्डे के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के साथ ही परिवहन निगम डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रेलवे की तरह ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर फोकस करेगा। ऑनलाइन को बढ़ावा देने के लिए डिपार्टमेंट की तरफ से विभिन्न योजनाएं भी चलाई जाएंगी। अधिकारियों के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के अलावा झकरकटी बस अड्डे में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएंगी। जिससे पैसेंजर्स प्लास्टिक मनी का यूज कर टिकट जनरेट कर सकेगा।
------------
यह सुविधाएं होंगी
-होटल व रेस्टोरेंट
-मल्टी स्टोरी पार्किंग
-शॉपिंग के लिए मॉल
-स्टाफ के लिए रेस्ट रूम
-ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन
- पैसेंजर्स के लिए एसी वेटिंग रूम
- क्यूआ कोर्ड से ले सकेंगे टिकट

वर्तमान स्थिति
1000 से अधिक बसों का डेली आवागमन
35 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
2 अदर स्टेट के लिए बसों का संचालन होता है
600 से अधिक बसें कानपुर रीजन में
110 करोड़ की लागत से से बदलेगी सूरत
100 से अधिक एसी बसों का आवागमन बढ़ेगा


झकरकटी बस अड्डे के रीडेवलपमेंट का पूरा खाका डिपार्टमेंट ने तैयार कर लिया है। अब देर है तो मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने का। उसके खत्म होने के बाद ही स्मार्ट बस अड्डे की तर्ज पर इसका डवलप किया जाएगा।
अनिल अग्रवाल, आरएम, रोडवेज