मंगलवार को चैंपियंस लीग में रोमानिया की ओटेलुल गलाटी के खिलाफ दो गोल दागकर इंग्लिश फुटबॉलर वेन रूनी ने न सिर्फ अपनी टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई, बल्कि वह चैंपियंस लीग में सबसे अधिक गोल करने वाले अंग्रेज फुटबॉलर भी बन गए। इन

दो गोल्स की बदौलत चैंपियंस लीग में रूनी के गोल्स की कुल संख्या 26 हो गई। इससे पहले सबसे अधिक गोल करने वाले इंग्लिश फुटबॉलर का रिकॉर्ड रूनी के एक्स टीम-मेट पॉल स्कोल्स के पास था, जिन्होंने चैंपियंस लीग में 25 गोल दागे हैं। चैंपियंस लीग में किसी भी देश के प्लेयर द्वारा सबसे अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड स्पेन के रॉल गोंजालेज के नाम है, जिन्होंने कुल 71 गोल दागे हैं। 56 गोल्स के साथ हॉलैंड के रड वान निसट्रेलरॉय दूसरे स्थान पर हैं.Rooney

 

मैनचेस्टर टीमों की पहली जीत

चैंपियंस लीग में मंगलवार का दिन मैनेचेस्टर टीमों के लिए शानदार रहा। यूनाइटेड के साथ-साथ मैनचेस्टर सिटी ने भी लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। ग्रुप ए में नेपोली के साथ ड्रॉ और बायर्न म्यूनिख से मिली शिकस्त के बाद मैनचेस्टर सिटी ने डू ऑर डाई वाले मैच में स्पेनिश क्लब विलारीयल को 2-1 से शिकस्त दी। मैनचेस्टर सिटी के लिए मैच विनर गोल सर्जियो एगुरो ने दागा, जबकि पहला गोल कॉर्लोस मारचेना ने हॉफ टाइम से ठीक पहले किया। विलारीयल के लिए एकमात्र गोल कानी ने किया था।

दूसरी तरफ ग्रुप सी में बेनफिका और स्विस क्लब बासेल के खिलाफ ड्रॉ खेलने वाले मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 10 प्लेयर्स के साथ खेलते हुए रोमानिया के ओटेलुल गलाटी को 2-0 से रौंदा। रूनी की वापसी से उत्साहित यूनाइटेड के लिए पहला गोल भी इसी स्ट्राइकर ने दागा। रूनी ने

इसके बाद इंजरी टाइम में पेनाल्टी पर एक और गोल दागकर ग्रुप सी में यूनाईटेड को पहली जीत दिलाई।

 

रीयाल की एक और जीत

एक अन्य मैच में रीयाल मैड्रिड ने ल्योन पर 4-0 से जीत दर्ज की। मैड्रिड की टीम अपोनेंट टीम पर पूरी तरह हावी रही और इस सीजन में अपने हर मैच में जीत दर्ज करने का 100 परसेंट रिकॉर्ड बरकरार रखा। मैड्रिड के लिए करीम बेंजेमा, समी खेदीरा, मेसुत ओजिल और सर्जियो रामोस ने गोल दागे।

list

inextlive from News Desk