- दो पालियो में 45 सेंटर्स पर परीक्षा होगी, सिटी में 45 सेन्टर पर 31 हजार कैंडिडेंट

KANPUR : आगामी 2 फरवरी को होने वाली टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तैयारियों के संबंध में डीएम कौशलराज शर्मा ने मीटिंग की। उन्होंने बताया कि 45 सेंटर्स पर दो पालियो में परीक्षा होगी। पहली पाली प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। पहली पाली में 25179 और दूसरी में छह हजार परीक्षार्थी होंगे। परीक्षा के लिए 45 सेन्टर्स बनाए गए हैं। पहली पाली में 37 केन्द्रो में तथा दूसरी पाली में 8 केन्द्रो में परीक्षा होगी। परीक्षा भवन में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। केवल सेंटर सुपरवाइजर के पास ही फोन एलाउ है। कड़ी सुरक्षा में परीक्षा होगी। 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स 7 जोनल मजिस्ट्रेट्स व 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट्स की कड़ी निगरानी में परीक्षा होगी। मीटिंग में एडीएम (वित्त) शत्रुघ्न सिंह समेत सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।