कानपुर (ब्यूरो) आईआईटी में हर वर्ष की तरह इस बार भी अंतराग्नि महोत्सव का आयोजन किया गया। अंतिम दिन संडे को प्रो नाइट प्रोग्र्राम था। इलेक्ट्रिकल ट्रेड से बीटेक थर्ड ईयर के स्टूडेंट अमन मीणा और उसके साथियों को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था। देर रात चतुर्थ वर्ष के तीन छात्र वरुण देव, दिनेश राम और आदर्श लाइन तोडक़र आगे जाने लगे। अमन ने तीनों को रोकने की कोशिश की। इस पर विवाद हो गया।
तीन बीटेक छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट
आरोप है कि इस पर तीनों ने धक्कामुक्की और गालीगलौज करते हुए मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया, जिससे अमन के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। वहीं एक अन्य साथी के हाथ में भी चोट आई। पीडि़त स्टूडेंट्स ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर हमलावर स्टूडेंट्स पर चाकू से हमला करने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में मयंक शर्मा और इशान सक्सेना को गवाह बनाया गया है। एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि तीन बीटेक छात्रों के खिलाफ धारदार हथियार से हमला करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज निकलवाकर जांच की जा रही है।

By: Inextlive | Updated Date: Mon, 20 Mar 2023 23:39:31 (IST)