कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर संजय वन में शहर का पहला स्ट्रीट फूड वेंडिंग जोन बना है। नगर निगम और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के ईट राइट चैलेंज व ईट राइट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यहां नए कियोस्क उपलब्ध कराए गए हैं। 80 से अधिक स्ट्रीट वेंडर ने इसे लेने के लिए नगर निगम से रजिस्ट्रेशन भी करवाया है। जिसके बाद कुछ दुकानदारों को स्थल आवंटित कर नए कियोस्क दिए गए हैं। बावजूद इसके आज तक सिस्टमेटिक तरीके से दुकानें नहीं सज पाई है। खास बात ये है कि इस वेडिंग जोन के आसपास ठेलों व खोमचों पर पहले से चल रही दुकानें यथावत चल रही हैैं। जिसको देख कर लगता है कि वेडिंग जोन में ये दुकानदार जाना नहीं चाहते।

इसलिए आ रही दिक्कत
अलाट होने के बाद यहां अभी तक उन दुकानदारों ने नए कियोस्क का इस्तेमाल करना शुरू नहीं किया है। पुरानी दुकानों पर ही पहले कि तरह ग्राहकों की महफिल सज रही है। वहीं, नए कियोस्क खाली पड़े हैं। दुकानदारों का कहना है कि दुकानें उनके हिसाब से नहीं बनी हैं। जिसकी वजह से सामान रखने में दिक्कत हो रही है। वहीं सीएम योगी को दिखाने के चक्कर में अधिकारियों ने यहां नए सोलर कियोस्क को यहां पहुंचा दिया है। लेकिन उसका दुकानदार इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

एक नजर में
-फूड वेंडिंग जोन के लिए अस्सी से अधिक कियोस्क
- फूड वेंडिंग जोन का दो महीने पहले हुआ था इनॉग्रेशन
- दुकानों के हिसाब से नहीं बनाए गए हैं कियोस्क
- स्वच्छता और उच्च गुणवत्ता के आधार पर दिए गए कियोस्क
- पुरानी दुकानों पर ही पहले की तरह ग्राहक आ रहे

स्मार्ट सिटी के तहत कियोस्क बनवाए गए थे, जिसके बाद सभी को किदवई नगर संजय वन में भेज दिया गया है। सीएम ने ही कियोस्क का इनॉग्रेशन किया है। नियमों का पालन कराया जाएगा।
आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी