कानपुर(ब्यूरो)। शहर के साथ ही आसपास के जनपदों से वाहन चोरी कर उन्हें नेपाल में बेचा जा रहा है। संडे को डीसीपी सेंट्रल की एसओजी टीम और नवाबगंज पुलिस ने बैराज मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में छापा मारकर पांच इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर्स को अरेस्ट किया है। ये जानकारी एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से पांच बाइक, एक कार और एक किलो चरस व दो किलो गांजा मिला है।

दर्शनपुरवा निवासी है सरगना
एसीपी कर्नलगंज मो। अकमल खां ने बताया कि एसओजी टीम ने नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी के साथ बैराज रोड पर सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में छापा। इस दौरान इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना दर्शनपुरवा निवासी राज गौड़ उसके साथी आयुष सिंह उर्फ हर्षित, राहुल वर्मा, सिविल लाइंस का शान अली और ईदगाह कालोनी का मो। ताहिर दबोचा गया। इनके पास से बुलेट व स्पोर्ट्स बाइक समेत पांच बाइक और एक टैक्सी नंबर की कार बरामद हुई।

20-25 हजार में बिक जाती
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की गाडिय़ों को बाराबंकी और बहराइच से होते हुए नेपाल ले जाकर बेचते थे। जहां इनकी 20 से 25 हजार की अच्छी कीमत मिल जाती थी साथ ही पकड़े जाने का डर भी नहीं रहता था। गैंग का सरगना राज गौड़ गोविंद नगर से गैंगस्टर है और लूट के मामले में भी जेल जा चुका है। सेंट्रल जोन की टीम में डीशू भारती व शिवकुमार समेत अन्य लोग शामिल रहे।