कानपुर (ब्यूरो)। पढ़ाई के प्रेशर व मनपसंद सब्जेक्ट न होने के चलते बेटे ने चार दिन पहले घर छोड़ दिया। रहस्यमय हालत में गायब होने पर पिता ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट बर्रा थाने में दर्ज कराई। उसकी तलाश में पुलिस की सर्विलांस व साइबर क्राइम टीम ने चार दिन तक करीब ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गोविंद नगर से लापता स्टूडेंट पुलिस को बनारस के तुलसी घाट पर एकांतवास में योग करते हुए मिला।

चार दिन पहले हुआ था लापता
बर्रा में रहने वाले प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर आशीष शुक्ला ने 9 जनवरी को पुलिस में कंप्लेन की थी कि उनका बेटा क्षितिज (19) कॉलेज जाने के लिए निकला था और रहस्यमय हालत में गायब हो गया। क्षीतिज गोविंद नगर स्थित एक कॉलेज में बीबीए का स्टूडेंट है। डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने बताया कि स्टूडेंट की तलाश में पुलिस की चार टीम बनाई गई। सर्विलांस व साइबर क्राइम टीम से भी मदद ली गई। शहर के बाहर जाने वाले सभी प्वाइंट पर चेकिंग के साथ करीब ढाई सौ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए।

लैपटॉप से मिला सुराग, मोबाइल नहीं करता था यूज
डीसीपी साउथ ने बताया कि क्षितिज बीबीए का स्टूडेंट होने के बाद भी मोबाइल फोन यूज नहीं करता था। उसके लैपटॉप को खंगाला गया। जिसके बाद उसके धार्मिक स्थल पर होने की आशंका जताई गई। पुलिस की दो टीम प्रयागराज व बनारस के लिए रवाना की गई। फ्राईडे को पुलिस की एक टीम को क्षितिज बनारस के तुलसी घाट पर एकांतवास में योग करते हुए मिला। पुलिस की टीम सैटरडे को सकुशल कानपुर लेकर वापस लौटी।

टेक्निकल पढ़ाई नहीं करना चाहता
डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार के अनुसार स्टूडेंट से बात-चीत के आधार पर उसने बताया कि उसका टेक्निकल पढ़ाई में मन नहीं लगता है। हालांकि वह पढ़ाई में अव्वल रहा है लेकिन उसका ऐम कुछ और है। फैमिली मेंबर्स के प्रेशर के चलते उसने बीबीए में एडमिशन जरूर ले लिया लेकिन वह बीबीए नहीं करना चाहता है। बेटे को सकुशल मिलने की सूचना पर फैमिली मेंबर्स भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि आगे से वह पढ़ाई को लेकर उस पर कोई प्रेशर नहीं डालेंगे।