कानपुर (ब्यूरो) 16 व 17 नवंबर को सी-जीएसटी टीम ने मीठी सुपारी व माउथ फ्रेशनर के नाम पर बिना टैक्स चुकाए बिहार व बंगाल भेजा रहा 400 बोरा पान मसाला पकड़ा था। इसमें संबंधित कंपनियों के परिसरों में भी जांच की गई थी, जिसके कागजात अभी तक मिलाए जा रहे हैं। 3.93 करोड़ रुपये की गड़बड़ी में 1.70 करोड़ की करदेयता बनी थी। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह दिल्ली से आई श्रमशक्ति एक्सप्रेस के पार्सल यान में टैक्स चोरी कर लाया जा रहा माल जीएसटी टीम ने पकड़ा तो खलबली मच गई।
रेलवे ने नहीं दिया सहयोग
रेलवे के पार्सल कार्यालय के कर्मचारियों ने सहयोग नहीं किया। काफी देर तक सीजीएसटी की टीम को बरगलाते रहे, लेकिन टीम के डटे रहने के बाद माल कब्जे में लिया जा सका। उसके कागजात नहीं मिले, जिससे टैक्स चोरी कर माल लाए जाने की बात सामने आई। इसके बाद बुधवार सुबह से लेकर शाम तक भी केंद्रीय जीएसटी टीम सेंट्रल रेलवे स्टेशन व आसपास की कुछ दुकानों पर जांच करती रही।