क्योंकि थर्सडे से चार दिनों तक कैंपस में होने वाले फेस्ट यानि सिर्फ अंतराग्नि की ही चर्चा होगी। सुबह से लेकर लेट नाइट तक आईआईटी कैंपस में यूथ्स की चहलपहल ही नजर आएगी.

A day before

थर्सडे को अंतराग्नि की शुरुआत कल्चरल फेस्ट से होगी लेकिन एक दिन पहले यानि वेडनेसडे को ही कैंपस का नजारा कुछ और था। कैंपस के हर कॉर्नर में सिर्फ अंतराग्नि की तैयारी हो रही थी। कोई वॉल पेटिंग में मस्त था तो कोई पोस्टर्स बनाने में बिजी। अंतराग्नि में पार्टीसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स का आना भी दोपहर बारह बजे से शुरू हो गया था। स्टूडेंट्स के आते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर में लाइन लग गई। इस इवेंट में पहली बार आए टेकीज काफी एक्साइटेड थे। कोई ऋतंभरा यानि फैशन शो में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित था तो कोई इंडिया म्यूजिक कॉम्प्टीशन की तैयारी में मस्त था। सभी इवेंट में अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं.