कानपुर (ब्यूरो)। मेट्रो के दूसरे कारिडोर के एलीवेटेड रूट का टेंडर ओपन कर दिया गया है। इसमें पांच कंपनियां मैदान में हैं। टेंडर के तहत एलीवेटेड रूट के निर्माण के साथ पांच स्टेशन भी बनाए जाने हैं। टेक्निकल बिड के मूल्यांकन में जो कंपनियां सफल होंगी, उन्हें फाइनेंशियल बिड में शामिल होने का मौका मिलेगा।

तीन स्टेशन रहेंगे अंडर ग्राउंड
मेट्रो के दूसरे कारिडोर का काम शुरू हो चुका है। अभी अंडर ग्राउंड सुरंग बनाने की तैयारी हो रही है। रावतपुर, काकादेव, डबल पुलिया तीन स्टेशन अंडर ग्राउंड रहेंगे। इसके अलावा सीएसए, विजय नगर, शास्त्री चौक, बर्रा सात, बर्रा आठ स्टेशन एलीवेटेड होंगे। अब इन एलीवेटेड स्टेशन व रूट बनाने के लिए टेंडर हुआ है। इसके लिए कल्पतरु प्रोजेक्ट््स इंटरनेशनल लिमिटेड, सीआईएल, दिनेश चंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकाम प्राइवेट लिमिटेड, एचजी इंफ्रा इंजीनियङ्क्षरग लिमिटेड, रंजीत बिल्डकान लिमिटेड ने टेंडर डाला है।

ज्यादा नंबर पाने वाली कंपनी को मिलेगा टेंडर
484 करोड़ रुपये के इस टेंडर की समय सीमा 30 मंथ है। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक इन कंपनियों के टेंडर टेक्निकल आकलन के लिए भेज दिए गए हैं। इसमें एक से दो मंथ लगते हैं। टेक्निकल स्तर पर कंपनी की किन-किन क्षेत्रों में मजबूती और विशेषज्ञता है, इसके आधार पर नंबर दिए जाते हैं। ज्यादा नंबर पाने वाली कंपनियों के ही फाइनेंशियल टेंडर खोले जाते हैं और उसके बाद जो सबसे मजबूत होता है, उसे कार्य आदेश दिया जाता है। कल्पतरू प्रोजेक्ट््स इंटरनेशनल लिमिटेड बारादेवी से नौबस्ता स्टेशन तक का निर्माण का काम कर रही है।