चार विमानों को किया गया था हाइजेक

हमले के पीछे अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का हाथ था। आतंकी संगठन अलकायदा ने बेहद ही प्लान तरीके से इस हमले को अंजाम दिया था। इसके लिए पहले  18 आतंकवादियों ने चार विमानों को हाईजैक किया। इनमें से दो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए गए थे। जबकि एक अन्य विमान से अमेरिका रक्षा विभाग ‘पेंटागन’ को निशाना बनाने की कोशिश की गयी थी। विमान पेंटागन के पास गिर गया था। वहीं चौथा विमान फ्लाईट 93 पेनसिल्वेनिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

अमेरिका ने लिया बदला

इस आतंकी हमले से पूरा विश्व सहम गया था। अमेरिका ने घटना के बाद अफगानिस्तान में अलकायदा पर हमला कर दिया था। इस दौरान अलकायदा के हजारों आतंकियों को अमेरिका ने मारा गिराया था। लेकिन, ओसामा बिन लादेन नहीं मिला था। बाद में 2 मई 2011 को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक कमांडों ऑपरेशन में अमेरिका के नेवी सील कमांडों ने ओसामा को मार गिराया था।

International News inextlive from World News Desk