-सीएसजेएमयू ने पहली बार स्टूडेंट्स के लिए ऑडियो लेक्चर तैयार कराए

-विद्यावाणी का प्रसारण 103.7 चैनल पर प्रत्येक गुरुवार को किया जाएगा

KANPUR: छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर की पहल रंग ला रही है। अब स्टूडेंट्स को रेडियो स्टेशन के माध्यम से अलग-अलग सब्जेक्ट एक्सपर्ट के लेक्चर आकाशवाणी के माध्यम से सुनने को मिलेंगे। विश्वविद्यालय का पहला इंग्लिश का लेक्चर 23 फरवरी को शाम 6 बजे प्रसारित किया जाएगा। इसका इनॉग्रेशन गवर्नर राम नाइक करेंगे।

विद्यावाणी से प्रसारित होंगे लेक्चर

सीएसजेएमयू के एकेडमिक रिसोर्स सेंटर के इंचार्ज प्रो। प्रभात बाजपेई ने बताया कि सभी सब्जेक्ट के लेक्चर टाइम टू टाइम प्रसारित किए जाएंगे। एक लेक्चर 30 मिनट का होगा। इस एकेडमिक सेशन में 10 आडियो लेक्चर प्रसारित किए जाएंगे। लेक्चर प्रसारित होने के बाद स्टूडेंट्स अपनी राय यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सेंटर में जरूर दें। विद्यावाणी के माध्यम से प्रत्येक थर्सडे की शाम 6 से 6.30 बजे के बीच आडियो लेक्चर प्रसारित किया जाएगा। इनॉग्रेशन सेशन में वीसी प्रो। जेवी वैशम्पायन उद्बोधन देंगे। इसके अलावा गवर्नर भी स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे। प्रो। संजय स्वर्णकार का पोएट्री से रिलेटेड लेक्चर का प्रसारण किया जाएगा। विद्यावाणी का प्रसारण 103.7 चैनल पर किया जाएगा।