- 70 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की जांच कर रहे एसपी

- अप्रैल के लास्ट वीक तक सजा निर्धारित करने के निर्देश

>kanpur@inext.co.in

KANPUR :: बिकरू कांड में अब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई की रिपोर्ट शासन ने मांगी है। पूरे कांड के बाद जो एसआईटी जांच कराई गई थी। उसमें 70 से ज्यादा पुलिसकर्मी दोषी माने गए। जिनकी जांच अलग-अलग एसपी के स्तर पर चल रही है। शासन ने पूछा है कि अब तक इन सभी जांचों में क्या प्रोग्रेस हुई है।

अलग-अलग स्तर पर कार्रवाई

बिकरू कांड के बाद शासन ने इस पूरी घटना की एसआईटी जांच कराई थी। जिसमें विकास की मदद करने में 23 पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारम्भिक जांच, 6 के खिलाफ बड़ा दंड और 8 के खिलाफ लघु दंड की कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। इसके बाद 11 सीओ समेत 22 पुलिसकर्मियों का अलग अलग स्तर पर कार्रवाई की संस्तुति की गई

शहर के सभी एसपी

इन मामलों की जांच एसपी पूर्वी, पश्चिम, साउथ समेत डीआईजी खुद भी कर रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जांच और उसकी कार्रवाई की प्रगति के बारे में जानकारी मांगी गई है। जिसमें ये बताया गया है कि सभी जांचों में आरोपी पुलिसकर्मियों के बयान पूरे करा लिए गए हैं और अगले एक महीने के अंदर उनकी सजा भी निर्धारित कर दी जाएगी।