कानपुर (ब्यूरो)। मंधना बिरतियान स्थित ब्रह्मदेव मंदिर में गुरुवार रात चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। सुबह जब मंदिर में सफाई का काम करने पहुंचे युवक ने मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा देखा तो घटना की जानकारी हुई। ब्रह्मदेव मंदिर की देखरेख करने वाले रमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया गुरूवार शाम मंदिर में आरती के बाद ताला लगा दिया गया था। शुक्रवार सुबह जब उनके खेतों का साझीदार रामसेवक मंदिर की सफाई के लिए पहुंचा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ देख सूचना दी।

ये सामान ले गए चोर
चोर भगवान के दो चांदी के मुकुट,दो घंटे,आरती और भगवान के भोग के बर्तन,सोलर पैनल,एक सोलर बैटरी चोरी कर ले गये। मंदिर परिसर के पास चोरो की एक टी शर्ट,चप्पलें और अंगौछा मिला है। सूचना पाकर मंधना चौकी इंचार्ज धनङ्क्षसह मौके पर पहुचे और घटनास्थल की जांच पड़ताल की। मंदिर व्यवस्थापक रमेशचन्द्र त्रिपाठी ने चोरी की तहरीर बिठूर पुलिस को दी। थाना प्रभारी बिठूर अतुल कुमार ङ्क्षसह ने बताया तीन युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।