कानपुर (ब्यूरो)। कानपुराइट्स के लिए अच्छी खबर है। सुरक्षित और पॉल्यूशन फ्री सफर के लिए मेट्रो का पहला कॉरीडोर अपनी डेडलाइन पर पूरा हो जाएगा। इसी साल नवंबर में कानपुराइट्स आईआईटी से नौबस्ता तक सफर भी कर सकेंगे। मैकराबर्टसगंज से नयागंज तक अंडरग्र्राउंड मेट्रो की टनल बन गई है। अगले महीने सेंट्रल स्टेशन तक टनल कम्प्लीट हो जाएगी। इसके बाद मई से अंडरग्र्राउंड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए उतार दिया जाएगा। यह दावा यूपी मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी सुशील कुमार ने बुधवार को किया।

टीबीएम का फाइनल ब्रेक थ्रू
एमडी सुशील कुमार ने कहा कि नवंबर 2024 से आईआईटी से नौबस्ता तक पैसेंजर सर्विस शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। वह टीबीएम के फाइनल ब्रेकथ्रू के मौके पर चुन्नीगंज स्टेशन आए थे। उनके ग्र्रीन बटन दबाने के कुछ मिनटों के बाद ही टनल बनाते हुए टीबीएम चुन्नीगंज स्टेशन स्टेशन निकली। एमडी सुशील कुमार ने बताया कि मैकराबर्ट्सगंज से नयागंज तक मेट्रो की अप और डाउन लाइन की टनल बन गई है। इसके बाद फिनिशिंग का काम किया जाएगा। दो महीने में सेंट्रल स्टेशन से नयागंज तक टनल बनाने का काम भी कम्प्लीट कर लिया जाएगा।

अप और डाउन लाइन कंपलीट
पिछले वर्ष सिटी आए यूपीएमआरसी के जीएम आपरेशन ने पार्लियामेंट इलेक्शन से पहले आईआईटी से नयागंज या सेंट्रल तक मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराने के दावे किए थे। हालांकि अभी मेट्रो पहले कॉरिडोर मेंं आईआईटी से मोतीझील तक ही दौड़ रही है। इसके आगे मैकराबर्टसगंज से चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन तक दूसरी टनल बनाने का काम बुधवार को कम्प्लीट हो गया। वहीं एलीवेटेड सेक्शन में ट्रांसपोर्ट नगर से नौबस्ता तक भी पिलर्स बनाने का काम कंपलीट हो गया है।

टीम पूरी मेहनत से जुटी
एमडी सुशील कुमार ने बताया कि अंडरग्र्राउंड सेक्शन के लास्ट स्टेशन के बाद ही मेट्रो का रिवर्सल प्वाइंट होता है। जो कि जूही बारादेवी से नौबस्ता तक एलीवेटेड सेक्शन के साथ बन पाएगा। नवंबर 2024 से आईआईटी से सेंट्रल स्टेशन तक पब्लिक के लिए मेट्रो सर्विस उपलब्ध कराने के लिए टीम पूरी तरह से जुटी हुई है। चुन्नीगंज में बीआईसी की जमीन मिलने में देरी के कारण काम प्रभावित हुआ है लेकिन प्रोजेक्ट लेट नहीं हुआ है।