उनके अलावा यूसुफ़ पठान को भी इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले एकमात्र ट्वेन्टी-20 मैच के लिए टीम में जगह मिली है। गौतम गंभीर शादी में व्यस्तता की वजह से उस मैच में नहीं खेल सकेंगे। गंभीर के अलावा पार्थिव पटेल का नाम भी ट्वेन्टी-20 टीम में नहीं है।

इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे टीम में वापसी के लिए अभी हरभजन सिंह को और इंतज़ार करना होगा। चयनकर्ताओं ने अंतिम तीन वनडे के लिए घोषित टीम में भज्जी को शामिल नहीं किया है।

भारत ने दूसरा वनडे मैच दिल्ली में आठ विकेट से जीता और हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भी भारत ने 126 रनों से बड़ी जात दर्ज की थी।

दिल्ली में हुए मैच के बाद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक हुई और पहले दो वनडे के लिए घोषित टीम को ही अंतिम तीन वनडे के लिए बरक़रार रखा गया। इसका मतलब हुआ कि भारत को इस शृंखला में जीत दिलाने का ज़िम्मा युवा खिलाड़ियों पर ही रखा गया है।

हरभजन सिंह को उम्मीद थी कि मुंबई इंडियंस को चैंपियंस लीग ट्वेन्टी-20 का ख़िताब जिताने में मदद करने वाला उनका प्रदर्शन उन्हें टीम में वापसी का मौक़ा देगा। मगर ऐसा नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने टीम के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से परहेज़ किया।

टीम-

वनडे- गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, मनोज तिवारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, वरुण ऐरन, एस अरविंद और उमेश यादव

टी-20- अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, महेंद्र सिंह धोनी, यूसुफ़ पठान, मनोज तिवारी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल शर्मा, विनय कुमार, प्रवीण कुमार, वरुण ऐरन, एस अरविंद, उमेश यादव

International News inextlive from World News Desk