कानपुर (ब्यूरो) वहीं, पनकी स्थित स्थाई गौसंरक्षण केन्द्र नंदीशाला प्रथम/द्वितीय का भी जायजा लिया। यहां पर 2011 पशुओं को संरक्षित किया गया है। इन पशुओ में से 200 पशुओं में टैगिंग का कार्य किया जाना बाकी है। इसे पूरा करने के लिए केयर टेकर प्रांशु शर्मा को निर्देश दिए कि पशुपालन विभाग की ओर से तैनात पशुचिकित्सकों से समन्वय स्थापित कर टैगिंग का कार्य जल्द पूरा कराएं। अस्थाई गौसंरक्षण केन्द्र द्वितीय में क्षतिग्रस्त चरही का निर्माण, इन्टरलॉकिंग व गौशाला में बारिश में जलभराव को रोकने के लिये बनाए जा रहे नाले का निर्माण बंद है। पूरा कराने के लिए सिविल चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया है।

कछुआ तालाब का जाना हाल
नगर आयुक्त ने पनकी स्थित कछुआ तालाब का भी इंस्पेक्शन किया। तालाब में रेड स्टोन, शौचालय, स्टील की रेलिंग व इंटरलॉकिंग का कार्य पूरा मिला। एंट्री गेट पर तालाब के पास मिट्टी का ढेर पाया गया। जिसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। ट्यूबवेल देखने पर पाया कि इसे चालू करने के लिए थ्री फेस बिजली की जरूरत है। वर्तमान में टू फेस से ही इलेक्ट्रिक सप्लाई हो रही है। चीफ इंजीनियर (मार्ग प्रकाश) को निर्देश दिया कि थ्री फेस बिजली का कनेक्शन लेकर ट्यूबवेल चालू कराया जाए।