46 वीं चाल में हारे हरिकृष्णा

दूसरे दौर के मैच में हरिकृष्णा ने रिटर्न मैच में काली मोहरों से खेलते हुए बर्लिन डिफेंस आजमाया। लेकिन, सेतुरमन की सटीक व सधी हुई चालों से वह जल्द ही दबाव में आ गए। 46वीं चाल में वह बाजी हार गए। वहीं पहला गेम हारने के बाद रूस के ग्रैंडमास्टर सर्जेइ कर्जाकिन ने अमेरिका के अलेक्जेंडर ओनिस्चुक को हराया। ऐसे में दोनों बराबरी पर आ गए हैं। ऐसे में अब विजेता के निर्धारण के बीच दोनों के बीच टाइब्रेकर खेला जाएगा।

वी हेनरीकेज भी हुए बाहर  

पहले दौर के विजेता चिली के क्रिस्टोबल वी हेनरीकेज को पेरू के जूनियो ग्रेंडा जुनिगा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। वहीं पूर्व विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराने के बाद हेनरीकेज को दोनों मुकाबलों में जुनिगा के हाथों पराजय झेलनी पड़ी। शीर्ष वरीयता प्राप्त बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव और रूस के ब्लादीमिर क्रामनिक आराम से तीसरे दौर में पहुंच गए। टोपालोव ने बेलारूस के सर्जेइ झिगाल्को को और क्रामनिक ने क्यूबा के ब्रूजोन लजारो को हराया। चीन के लिरेन डिंग ने रूस के अर्नेस्टो इनारकीव से ड्रा खेला। वहीं शंगलेइ लू ने चीन के वांग हाओ को 2-0 से हराया।